ZEEL Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 29 नवंबर को बड़ी हलचल देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर लगभग 8 फीसदी उछलकर 132.69 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद आई, जिसमें शेयरधारकों ने पुनीत गोयनका को दोबारा कंपनी का डायरेक्टर बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कंपनी ने 28 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि AGM में गोयनका की दोबारा नियुक्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।
AGM बैठक के दौरान तीसरा प्रस्ताव गोयनका को दोबारा कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने का था। हालांकि इस प्रस्ताव को सिर्फ 49.54% शेयरधारकों का ही समर्थन मिल सका, जबकि 50.4% वोट इसके खिलाफ थे। कंपनी ने बताया, “प्रस्ताव संख्या 3 (गोयनका की दोबारा नियुक्ति) जरूरी बहुमत प्राप्त करने में विफल रहा जैसा कि कंपनी अधिनियम, 2013 और SEBI (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के प्रावधानों के तहत आवश्यक है।”
गोयनका को बड़ा झटका
यह पुनीत गोयनका के लिए एक बड़ा झटका है, जो फिलहाल कंपनी के CEO हैं। कई प्रॉक्सी फर्मों ने इस AGM के पहले ही शेयरधारकों को प्रस्ताव संख्या तीन के खिलाफ मतदान करने की सलाह दी थी। बता दें कि कंपनी एक्ट, 2013 के तहत एक साधारण प्रस्ताव को पारित करने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक वोटों की आवश्यकता होती है।
हालांकि AGM में इसे छोड़कर बाकी सभी प्रस्ताव पास हो गए, जिसमें वित्त वर्ष 2024 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट को अपनाने, डिविडेंड के ऐलान, और ऑडिटर्स की सैलरी में बदलाव से जुड़े प्रस्ताव थे। कंपनी ने कहा, “प्रस्ताव संख्या तीन को छोड़कर, बाकी सभी 3 प्रस्ताव जरूरी बहुमत के साथ पारित हो गए।”
गोयनका ने MD पद से इस्तीफा दिया
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में पुनीत गोयनका ने ZEEL के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, वह अभी भी कंपनी के CEO बने हुए हैं। उन्होंने AGM में इस पद के लिए दोबारा नियुक्ति के प्रस्ताव से भी खुद को अलग कर लिया था।
ZEEL ने पिछले सप्ताह शेयर बाजारों के साथ गोयनका के इस्तीफा लेटर को साझा करते हुए बताया कि वह “कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में उनकी दोबारा नियुक्ति के लिए अपनी सहमति वापस ले रहे हैं, जैसा कि AGM के नोटिस में प्रस्तावित है”।
ZEEL के बोर्ड ने रखा था दोबारा नियुक्ति का प्रस्ताव
18 अक्टूबर को ZEEL के बोर्ड ने गोयनका की 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2029 तक पांच साल की अवधि के लिए दोबारा नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
सुबह 11.30 बजे के करीब, ZEE के शेयर बीएसई पर 4.5 फीसदी की तेजी के साथ 128.54 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि यह साल कंपनी के लिए काफी बुरा रहा है और इस तेजी के बावजूद इसके शेयर इस साल अब तक करीब 54.87 फीसदी गिर चुके हैं।