एसएमई सेगमेंट की कंपनी लैमोसैक इंडिया लिमिटेड के शेयरों की 29 नवंबर को NSE SME पर शुरुआत धीमी रही लेकिन तुरंत ही शेयरों ने रफ्तार पकड़ी और अपर सर्किट लग गया।। शेयर आईपीओ प्राइस 200 रुपये से 18 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 164 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही यह 5 प्रतिशत उछला और 172.20 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।
एसएमई सेगमेंट की कंपनी लैमोसैक इंडिया लिमिटेड के शेयरों की 29 नवंबर को NSE SME पर शुरुआत जबर्दस्त रही। शेयर आईपीओ प्राइस 200 रुपये से प्रतिशत के प्रीमियम/डिस्काउंट पर रुपये पर लिस्ट हुआ।
कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर को ओपन हुआ था और 26 नवंबर को क्लोजिंग हुई। आईपीओ 1.77 गुना भरा। इस बीच रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.66 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.88 गुना भरा। 61.20 करोड़ रुपये के Lamosaic India IPO में 30.6 लाख नए शेयर जारी हुए।
कंपनी के प्रमोटर्स विनोद जुठाला विसारिया, जय मणिलाल छेड़ा, और जीतेश कुशलचंद ममानिया हैं। आईपीओ में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुई इनकम का इस्तेमाल कर्ज को कम करने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए अधिग्रहण और साझेदारी को फंडिंग देने के लिए किया जाएगा।
Lamosaic India का कारोबार
जनवरी 2020 में स्थापित लैमोसेक इंडिया लिमिटेड डेकोरेटिव लैमिनेट और प्लाईवुड इंडस्ट्री में एक मजबूत फर्म है। कंपनी फ्लश डोर, डेकोरेटिव लैमिनेट, ऐक्रेलिक शीट, प्रिंटिंग पेपर (बेस) और प्लाईवुड सहित हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह के कस्टमर्स को सर्विस प्रोवाइड करती है।