अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों- अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 29 नवंबर से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में भी ट्रेड होगा। ये तीनों इकाइयां उन 45 स्टॉक में शामिल हैं, जिनमें 29 नवंबर से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट होगा। 29 नवंबर यानी शुक्रवार से दिसंबर के फ्यूचर एंड ऑप्शंस की भी शुरुआत होगी।
जिन कंपनियों के शेयरों में 29 नवंबर से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत होगी, उनमें BSE, CDSL, एंजल वन, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आदि शामिल हैं। अदाणी ग्रुप के शेयरों में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिल रही है। अदाणी ग्रीन ने 27 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और कंपनी के एमडी और सीईओ विनीत जैन अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के मुताबिक नियमों का पालन कर रहे हैं।
अदाणी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल गैस और अदाणी ग्रीन एनर्जी 28 नवंबर को निफ्टी 500 इंडेक्स में टॉप गेनर्स में शामिल रहीं। अदाणी टोटल गैस का शेयर 16 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ, जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 10 पर्सेंट का अपर सर्किट भी लगा।कुछ दिन पहले अमेरिका द्वारा अदाणी ग्रुप पर रिश्वत देने के आरोप लगाए जाने के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, हाल में इसमें रिकवरी भी देखने को मिल रही है।