Honasa Consumer Share: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में आज 28 नवंबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस समय यह स्टॉक BSE पर 251.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। बता दें कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में खराब नतीजे जारी किए हैं, जिसके चलते इसके शेयरों में महज चार कारोबारी दिनों में ही 40 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई थी। हालांकि, आज की रिकवरी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,170 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 546.50 रुपये और 52-वीक लो 222.15 रुपये है।
सितंबर तिमाही में खराब रहे Honasa Consumer के नतीजे
होनसा कंज्यूमर ने सितंबर तिमाही में बेहद कमजोर नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को करीब 5 तिमाहियों के बाद पहली बार घाटा हुआ है। होनसा कंज्यूमर को सितंबर तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 29 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 7 फीसदी घटकर 462 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 496 करोड़ रुपये रही थी। इस बीच कंपनी का कुल खर्च 9 फीसदी बढ़कर 506 करोड़ रुपये रहा।
इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह कंपनी के प्रोजेक्ट ‘नींव’ को बताया जा रहा है, जिसके तहत कंपनी ने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर अधिक फोकस किया और इसके चलते इनवेंट्री में एडजस्टमेंट करना पड़ा।
Honasa Consumer का टेक्निकल्स
40 फीसदी की गिरावट के बाद चार्ट पर होनासा कंज्यूमर का शेयर “ओवरसोल्ड” जोन में फिसल गया था और इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 12 के लेवल तक आ गया था। आज की उछाल के बावजूद स्टॉक अभी भी ओवरसोल्ड जोन में है और RSI अब 27 पर है। 30 से नीचे के RSI रीडिंग का मतलब है कि स्टॉक “ओवरसोल्ड” है।
Honasa Consumer पर ब्रोकरेज की राय
चार दिन की गिरावट के कारण स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस ₹324 से भी नीचे चला गया। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म एमके ने स्टॉक को डाउनग्रेड करते हुए Sell रेटिंग दी है। वहीं, ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपने टारगेट प्राइस को भी 600 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दिया है। वर्तमान में 12 एनालिस्ट्स होनासा कंज्यूमर को कवर करते हैं, जिनमें से छह ने “Buy” रेटिंग दी है, दो ने “होल्ड” करने के लिए कहा है, जबकि चार एनालिस्ट्स ने स्टॉक को बेचने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।