HDFC Bank Market-Cap: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने 28 नवंबर को पहली बार 14 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को छुआ। शेयर में सुबह के कारोबार में लगभग 1.4 प्रतिशत की तेजी दिखी और 1,836.05 रुपये पर 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 1,992.10 रुपये है। 25 नवंबर को MSCI की नवंबर रीबैलेंसिंग के प्रभावी होने के बाद से एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी है।
पिछले 6 महीनों में एचडीएफसी बैंक का शेयर 18 प्रतिशत और एक सप्ताह में 4 प्रतिशत उछला है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स पर HDFC Bank के वेटेज में वृद्धि
7 नवंबर को MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में हुए फेरबदल के बाद एडजस्टमेंट्स 25 नवंबर को प्रभावी हुए। HDFC Bank विशेष रूप से MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स पर अपने वेटेज में वृद्धि के कारण फोकस में रहा। MSCI ने पहले अगस्त में अपने पिछले फेरबदल में HDFC बैंक के वेटेज में वृद्धि की घोषणा की थी, जिसमें एक बार के बजाय दो चरणों में एडजस्टमेंट को लागू करने का विकल्प चुना गया था। इस बढ़ोतरी से 1.88 अरब डॉलर का पैसिव इनफ्लो आने की उम्मीद जताई गई थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।