Paytm Stock Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर आगे 9 प्रतिशत तक उछल सकता है। यह अनुमान इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म UBS Securities ने जताया है। ब्रोकरेज ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 490 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के 27 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से लगभग 9 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन UBS ने रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ पर बरकरार रखा है।
ब्रोकरेज का मानना है कि नए टारगेट प्राइस को तय करते हुए शेयर की कीमत में आए बड़े सुधार को ध्यान में रखा गया है। पेटीएम की ग्रोथ स्टोरी अब आशावादी हो गई है। यूबीएस को उम्मीद है कि पेटीएम वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च तक एडजस्टेड-EBITDA ब्रेकईवन को छू लेगी। इससे पहले बर्नस्टीन ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाया था।
शेयर 2.6 प्रतिशत तक उछला
28 नवंबर को पेटीएम के शेयर में तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 924.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 2.60 प्रतिशत चढ़कर 52 वीक के नए हाई 942.55 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप 59000 करोड़ रुपये के करीब है। पेटीएम का शेयर पिछले 6 महीनों में 170 प्रतिशत और 3 महीनों में 70 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह में शेयर ने 9 प्रतिशत की तेजी देखी है।
Paytm Q2 में आई मुनाफे में
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में Paytm को 930 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ। एक साल पहले कंपनी 290.50 करोड़ रुपये के घाटे में थी। रेवेन्यू सालाना आधार पर 34 प्रतिशत घटकर 1,659 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 2,518 करोड़ रुपये था।