Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (Talbros Automotive Components) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। कंपनी को हाल ही में एक नया ऑर्डर भी मिला है। आज 27 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 11.11 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 332.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2049.99 करोड़ रुपये हो गया है।
नए ऑर्डर से जुड़ी डिटेल
टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स ने ₹475 करोड़ का बड़ा ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की है। कंपनी ने निवेशकों को बताया कि अपने ज्वाइंट वेंचर (जेवी) के साथ उसने लीडिंग ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) से डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं।
इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 25 से पांच साल अवधि में पूरा किया जाना है। इसमें टैल्ब्रोस के कई प्रोडक्ट्स जैसे- गास्केट, हीट शील्ड, फोर्जिंग कंपोनेंट, चेसिस और होज़ शामिल हैं। ऑर्डर ब्रेकडाउन में सीलिंग बिजनेस से लगभग ₹345 करोड़ शामिल हैं, जिसमें ₹131 करोड़ मुख्य रूप से यूरोप को निर्यात से आते हैं।
इसके अलावा, मारेली टैलब्रोस चेसिस सिस्टम्स के साथ अपने ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से कंपनी को चेसिस कंपोनेंट्स के लिए ₹35 करोड़ और फोर्जिंग बिजनेस से ₹23 करोड़ के ऑर्डर मिले। टैलब्रोस मारुगो रबर JV ने घरेलू बाजार में होसेस और ए/वी जैसे प्रोडक्ट्स के लिए ₹70 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया। टैल्ब्रोस को भरोसा है कि इन नए ऑर्डरों से कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में बढ़ोतरी होगी।
4 साल में 10 गुना बढ़ा पैसा
नवंबर 2020 में टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के एक शेयर की कीमत 30.95 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 332.10 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को 4 साल में ही 973 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा 10 गुना से ज्यादा बढ़ा है।
Talbros Automotive का बिजनेस
टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स एक डायवर्सिफाइड ऑटो कंपोनेंट प्लेयर है, जिसकी मौजूदगी पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, एग्रीकल्चर मशीनरी, ऑफ-लोडर और इंडस्ट्रियल व्हीकल में ऑटोमोबाइल कैटेगरी में है।
इसके प्रमुख क्लाइंट्स में Bajaj Auto, Tata Cummins, Volvo Eicher India, Ashok Leyland, Escorts Group, Force Motors, Hero MotoCorp, Honda, Hyundai, John Deere, Mahindra & Mahindra, Maruti Suzuki, Suzuki, TAFE, Daimler India, Tata Motors, Simpsons, Carraro, Dana, Musashi, Spicer और GE शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।