Ola Electric share: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 27 नवंबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 88.16 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इस खबर के बाद स्टॉक को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 38,885 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 157.53 रुपये और 52-वीक लो 66.60 रुपये है।
Ola Electric ने लॉन्च किया किफायती स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने अब तक के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर – S1 Z और Gig रेंज को बाजार में उतार दिया है, जिनकी कीमत 39000 रुपये से शुरू होती है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लॉन्च की घोषणा की। उन्होंने स्कूटर के यूनिक फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें एक पोर्टेबल बैटरी दी गई है, जो ओला पावरपॉड के साथ जोड़े जाने पर होम इनवर्टर के रूप में भी काम करती है। अग्रवाल ने कहा, “ओला एस1 जेड और Gig रेंज को अपनाएं, जिसकी कीमत सिर्फ 39 हजार रुपये से शुरू होती है! किफायती, एक्सेसेबल और अब पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ।”
Ola Electric के नए स्कूटर्स की कीमत
नए मॉडलों के लिए रिजर्वेशन पहले से ही खुले हैं, जिनकी डिलीवरी अप्रैल 2025 में शुरू होने वाली है। नई Gig रेंज विशेष रूप से Gig वर्कर्स के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें दो वैरिएंट – ‘Gig’ और ‘Gig+’ दिए गए हैं। Gig की कीमत 39,999 रुपये और Gig+ की कीमत 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये स्कूटर बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) खरीद और रेंटल सर्विसेज दोनों के लिए उपलब्ध होंगे।
Ola Electric पर ब्रोकरेज का भरोसा
इंटरनेशनल ब्रोकरेज Citi ने ओला इलेक्ट्रिक पर ‘Buy’ रेटिंग दी है और 90 रुपये के टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया। ब्रोकरेज ने कहा कि इसका 38 फीसदी बाजार हिस्सेदारी, एक्सटेंशिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत R&D और ली-आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग सहित वर्टिकल इंटीग्रेशन ओला के लिए अच्छा संकेत है।
मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स (E3W) में आगामी लॉन्च से आगे भी वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद है, हालांकि, सर्विस से जुड़ी दिक्कतें बनी हुई हैं। Citi को उम्मीद है कि सप्लाई चेन के स्थिर होने के साथ सुधार होगा। सिटी ने कहा कि वैल्यूएशन 4x FY26 EV/सेल्स मल्टीपल पर आधारित है, जो हाई-ग्रोथ वाले सेगमेंट में ओला की लीडरशिप को दिखाता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।