Technical View: निफ्टी इंडेक्स ने 27 नवंबर को पिछले सभी सत्र के नुकसान को खत्म कर दिया। ऑटो, एनर्जी, मेटल और मीडिया शेयरों के नेतृत्व में इंडेक्स आराम से 24,250 से ऊपर बंद हुआ। इसके साथ ही इंडेक्स पॉजिटव नोट पर बंद हुआ। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच, इंडेक्स सपाट खुला। इसमें फर्स्ट हाफ में सीमित कारोबार देखने को मिला। हालांकि सेकंड हाफ में खरीदारी से इंडेक्स को इंट्राडे में 24,350 को पार करने में मदद मिली। जबकि उच्च स्तर पर इसमें बिकवाली आने से दिन की कुछ बढ़त कम हो गई। निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट और एनटीपीसी टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल थे। जबकि लूजर्स में अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, विप्रो और इंडसइंड बैंक शामिल रहे।
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके साथ ब्रॉडर इंडेक्सेस ने प्रमुख इंडेक्सेस से बेहतर प्रदर्शन किया।
सेक्टरों में आईटी, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर में बिकवाली देखी गई। जबकि ऑटो, बैंक, एनर्जी, एफएमसीजी, मेटल और मीडिया शेयरों में खरीदारी देखी गई।
कल 28 नवंबर को कैसी रह सकती है Nifty की चाल
Religare Broking के अजीत मिश्रा ने कहा “बाजार लगातार तीसरे सत्र में सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। ये आज थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इसमें कंसोलिडेशन का दौर जारी रहा। शुरुआती बढ़त के बाद, निफ्टी ने फर्स्ट हाफ के दौरान एक सीमित दायरे में कारोबार किया। हालांकि, चुनिंदा हेवीवेट शेयरों में देर से उछाल आया। इससे इंडेक्स अंततः 24,274.90 पर बंद हुआ।”
मिश्रा ने आगे कहा “निफ्टी ने इस कंसोलिडेशन के दौरान लचीलेपन का प्रदर्शन किया है। गुरुवार को नवंबर डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की आगामी मंथली एक्सपायरी संभावित रूप से 24,350 के स्तर से ऊपर एक ब्रेकआउट को ट्रिगर कर सकती है। इससे निफ्टी का 24,550 की ओर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। विशेष रूप से सभी सेक्टर्स में चुनिंदा हेवीवेट शेयरों में रोटेशनल बाईंग बाजार सेंटीमेंट्स को बनाए रखने में मदद कर रही है।”
उन्होंने कहा, “निफ्टी के नीचे जाने पर 24,100 से नीचे बंद होने से इसकी तेजी पर दबाव पड़ सकता है। इससे कंसोलिडेशन का चरण लंबा हो सकता है। इस माहौल में ट्रेडर्स को समझदारी से स्टॉक चुनने और प्रभावी रूप से ट्रेड मैनेजमेंट करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।”
कल 28 नवंबर को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल
बैंक निफ्टी इंडेक्स भी 52,150 के आसपास सपाट खुला। लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी से इंट्राडे में 52,444 के उच्च स्तर को छूने में मदद मिली। इससे इंडेक्स 0.21 प्रतिशत बढ़कर 52,301.80 पर बंद हुआ।
Sharekhan by BNP Paribas के जतिन गेडिया ने कहा “बैंक निफ्टी भी सपाट शुरुआत के बाद कंसोलिडेट हुआ। आवरली मोमेंटम इंडिकेटर में एक निगेटिव क्रॉसओवर नजर आ रहा है। इस प्रकार हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में इंडेक्स में कंसोलिडेशन जारी रहेगा। इसमें सपोर्ट जोन 52,000 – 51,800 के पास दिख रहा है। इस जोन में फिसलने पर इस गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में लेना चाहिए। जतिन गेडिया ने कहा, “ऊपर की ओर इसमें तत्काल रेजिस्टेंस जोन 52,600 – 52,800 पर नजर आ रहा है।”
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)