27 नवंबर को Talbros Automotive Components Limited (TACL) के शेयरों में इंट्राडे में 15 प्रतिशत का बंपर उछाल देखा गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि TACL और उसके जॉइंट वेंचर्स ने मिलकर दिग्गज ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) से 475 करोड़ रुपये के मल्टी ईयर ऑर्डर सिक्योर किए हैं। ऑर्डर, डॉमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट दोनों के लिए हैं। इनमें ईवी सेगमेंट के लिए 75 करोड़ रुपये का ऑर्डर और एक्सपोर्ट्स के लिए 145 करोड़ रुपये का ऑर्डर शामिल है।
इस डेवलपमेंट के सामने आने के बाद TACL के शेयर में खरीद बढ़ी। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त में खुलने के बाद पिछले बंद भाव से 15 प्रतिशत तक उछलकर 344 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 12 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
ऑर्डर्स को अगले 5 साल में किया जाना है एग्जीक्यूट
कंपनी ने बयान में कहा कि इन ऑर्डर्स को अगले 5 साल में एग्जीक्यूट किया जाना है। इन ऑर्डर्स में कंपनी की सभी प्रोडक्ट लाइंस जैसे गास्केट, हीट शील्ड, फोर्जिंग कंपोनेंट, चेसिस और होसेस के ऑर्डर शामिल हैं। ऑर्डर्स की डिटेल देते हुए बयान में कहा गया…
- गैसकेट और हीट शील्ड प्रोडक्ट्स के लिए सीलिंग बिजनेस से 345 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। इनमें 131 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट ऑर्डर शामिल है, मुख्य रूप से यूरोप के लिए।
- 345 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स में से 245 करोड़ रुपये के ऑर्डर कई OEM से मिले और ये हीट शील्ड सेगमेंट के लिए हैं। बाकी 100 करोड़ रुपये के ऑर्डर गैसकेट डिवीजन के लिए हैं।
- चेसिस कंपोनेंट्स के लिए कंपनी के जॉइंट वेंचर Marelli Talbros Chassis के माध्यम से 35 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। फोर्जिंग बिजनेस से 23 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले, जिसमें 14 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट ऑर्डर शामिल हैं।
- होसेस और ए/वी जैसे प्रोडक्ट्स के लिए घरेलू बाजार में कंपनी के जॉइंट वेंचर Talbros Marugo Rubber के माध्यम से 70 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए। इन प्रोडक्ट्स का कमर्शियलाइजेशन वित्त वर्ष 2026 से शुरू होगा। यह ऑर्डर भारत के सबसे बड़े PV OEMs में से एक से मिला है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।