Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 27 नवंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 9 प्रतिशत की तूफानी तेजी आई और यह 79.4 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के अब तक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद आया है। ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 जेड और गिग रेंज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत महज 39,000 रुपये से शुरू होती है।
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस लॉन्च का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने अपने नए मॉडल के कई सारे स्पेशल फीचर्स की भी जानकारी दी। भाविश ने बताया कि ये मॉडल पोर्टेबल बैटरी के साथ आएंगे, जो जो ओला पावरपॉड के साथ जोड़े जाने पर होम इन्वर्टर के रूप में भी काम करती है। उन्होंने कहा, “मिलिए हमारे Ola S1 Z और Gig रेंज के नए मॉडल से। इनकी कीमत महज 39,000 से शुरू हो रही है। ये ई-स्कूटर न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि ये पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ भी आते हैं।”
भाविश ने बताया कि इन नए मॉडल के लिए बुकिंग्स शुरू हो चुकी है और इनकी डिलीवरी अप्रैल 2025 में शुरू होगी। उन्होंने बताया कि गिग रेंज को खास तौर पर गिग वर्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें दो वैरिएंट – ‘Gig’ और ‘Gig+’ उपलब्ध हैं। इनकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) खरीद के लिए भी उपलब्ध होंगे।
वहीं Ola S1 Z को किफायती मॉडल की तलाश वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है। पोर्टेबल बैटरी वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। ओला को उम्मीद है कि इस मॉडल से उसे अधिक ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज सिटी ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों को ‘Buy’ की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 90 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह 73 रुपये के इसके पिछले बंद भाव से करीब 23 प्रतिशत की बढ़त का अनुमान है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास 38 प्रतिशत मार्केट शेयर, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ अब Li-ion बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है, जो ओला के लिए अच्छा संकेत है। सिटी ने कहा कि कंपनी कई नए बाइक के साथ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स (E3W) भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जो इसके वॉल्यूम ग्रोथ में काफी इजाफा कर सकते हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सर्विस सेंटर से जुड़ी समस्याएं बनी हुई हैं, लेकिन उसे उम्मीद है कि सप्लाई चेन के स्थिर होने के साथ सुधार होगा।
सुबह 10 बजे कंपनी के शेयर NSE पर पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत बढ़कर 79 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक हफ्ते में ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में करीब 14 प्रतिशत की तेजी आई है।
यह भी पढ़ें- Defence Stocks: डिफेंस स्टॉक्स में तेजी रहेगी जारी? इस कारण शेयरों पर टूटे निवेशक, आगे ये है रुझान
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।