Defence Stocks: डिफेंस और शिपबिल्डिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते बीएसई सीपीएसई इंडेक्स आज 0.9 फीसदी उछल गया। वहीं निफ्टी का थीमेटिक इंडिया डिफेंस इंडेक्स भी 2 फीसदी से अधिक उछल गया। इसे भारत डाएनेमिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मझगांव डॉक, शिपबिल्डर्स जीआरएसई और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों की 3-5 फीसदी की तेजी से सपोर्ट मिला। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स एक महीने में 5 फीसदी की बढ़त के करीब है जिसके कई स्टॉक्स में तो 10 फीसदी से अधिक तेजी आई जैसे कि MTAR Tech में 18%, डीसीएक्स इंडिया में 10% और पारस डिफेंस में 11% की तेजी आई।
JPMorgan के पॉजिटिव सपोर्ट से तगड़ा सपोर्ट
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने डिफेंस सेक्टर के तीन शेयरों- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने बीईएल और एचएएल को ओवरवेट रेटिंग दी है तो मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को न्यूट्रल रेटिंग। जेपीमॉर्गन के मुताबिक भारी गिरावट के बाद डिफेंस स्टॉक्स का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है। इसने इस सेगमेंट को रौनक कर दिया। जेपीमॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निवेश के लिए 340 रुपये, एचएएल के लिए 5135 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
डिफेंस सेक्टर में कैसा हा माहौल
दिग्गज निवेशक और बीएसई के सदस्य रमेश दामानी ने भी हाल ही में डिफेंस स्टॉक्स में भारी गिरावट के बाद मजबूत बुलिश माहौल का संकेत दिया था। कुछ स्टॉक्स तो 50 फीसदी तक टूट गए थे। रमेश दमानी ने कहा था कि डिफेंस सेक्टर के कंपनियों की कमाई अच्छी है और ऑर्डर बुक भी मजबूत है तो शानदार वापसी कर सकते हैं। सरकार लगातार डिफेसं पर खर्च बढ़ा रही है और स्वदेशी पर भी जोर है जिससे कंपनियों का ऑर्डर बुक मजबूत हो रहा है।
इस वित्त वर्ष 2025 के बजट में डिफेंस सेक्टर का एलोकेशन बड़कर 6.22 लाख करोड़ रुपये किया जा चुका है। हाल ही में ओमनीसाइंस कैपिटल के विकास गुप्ता ने कहा था कि डिफेंस सेक्टर में निवेश के लिए कई सेगमेंट है जैसे कि एनर्जी सिक्योरिटीज, रेयर एंड स्ट्रैटेजिक मैटेरियल्स, लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन्स सपोर्टिंग डिफेंस फोर्सेज और फाइनेंशियल इत्यादि।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।