IREDA Share News: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के पिछले 6 महीने का चार्ट देखें तो शेयर में लगातार डाउनसाइड देखने को मिला है। हालांकि 1 साल के चार्ट पर कंपनी ने पॉजिटिव रिटर्न दिए है। 27 नवंबर को इन शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। ऐसे में अब इस स्टॉक में क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? इस पर बात करते हुए Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि शेयर में अच्छा खासा दबाव देखने को मिला है। टेक्निकल चार्ट पर शेयर में लोअर लो लोअर हाई बने है। लेकिन स्टॉक अपने सपोर्ट स्तर के आसपास है। हाल ही में इसने अपने 200 DMA को रीगेन किया है।
अमित सेठ ने आगे कहा कि जिस तरह से शेयर में प्राइस पैटर्न बने है और इसमें RSI का डायवर्जन दिख रहा है। उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस स्टॉक में उछाल आ सकता है। हालांकि स्टॉक जब 208 रुपये के लेवल को पार करेगा तब इसमें अच्छा मोमेंटम देखने को मिलेगा। लिहाजा स्टॉक में मौजूदा निवेशकों को बने रहने की सलाह होगी। अमित सेठ ने कहा कि 183 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए। शेयर 205-208 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
जल्द ही नया हाई छु सकता है नाल्को
नाल्को के शेयर पर बात करते हुए अमित सेठ ने कहा कि शेयर ने 3-4 दिन पहले अपने 52 वीक हाई लगाया था। स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। बाजार में भारी गिरावट के बीच भी शेयर ज्यादा नहीं टूटा है और यह अपने एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा था। 2-3 दिनों से इस स्टॉक में पुलबैक देखने को मिल रहा है।
अमित सेठ ने कहा कि इस स्टॉक को होल्ड करने की सलाह है। 236 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इस स्टॉक में बने रहने की सलाह होगी। शेयर जल्द ही अपना नया हाई 280-285 रुपये का स्तर दिखा सकता है। वहीं टाटा पावर में भी मौजूदा निवेशकों को बने रहने की सलाह होगी। 400 रुपये इस स्टॉक का अहम सपोर्ट बना हुआ है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।