NTPC Green Energy Shares Strategy: ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के विपरीत एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 3 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट होकर अपर सर्किट पर चले गए। सुस्त मार्केट में इसकी एंट्री भी सुस्त रही लेकिन निवेशकों की ताबड़तोड़ खरीदारी पर यह उछलकर अपर सर्किट पर चला गया। एक्सपर्ट्स भी इसे लेकिन बुलिश हैं जिसने इसकी खरीदारी बढ़ा दी। आईपीओ निवेशकों को 108 रुपये के भाव पर जारी हुआ यह शेयर आज BSE पर 111.60 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 122.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी आईपीओ निवेशक 13 फीसदी से अधिक मुनाफे में पहुंच गए।
NTPC Green Energy पर एक्सपर्ट्स का क्या है रुझान?
निवेशक ग्रीन एनर्जी की बढ़ती मांग और रिन्यूएबल एनर्जी के इस्तेमाल पर सरकारी जोर के चलते इस पर दांव लगा रहा हैं। मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का मानना है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगा सकते हैं। उन्होंने सलाह दी है कि जिन निवेशकों को इसके शेयर अलॉट हुए हैं, वे इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं। वहीं नए निवेशकों को भी उन्होंने इश्यू प्राइस के आस-पास पैसे लगाने की सलाह दी है।
IPO को मिला था मिला-जुला रिस्पांस
एनटीपीसी ग्रीन का 10 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू था। वहीं रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री में यह देश का सबसे बड़ा इश्यू है। आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। खुदरा निवेशकों के हिस्से को पूरी बोली नहीं मिली थी। इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के कर्ज को चुकाने में होगा।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।