Uncategorized

Stocks to Watch: आज Capri Global और Sonata Software समेत इन शेयरों में रखे नजर

नई दिल्‍ली: शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली थी। कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिन से जारी तेजी थम गई थी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी धमकियों के कारण बाजार की धारणा कमजोर हुई थी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 फीसदी टूटकर 80,004.06 अंक पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान यह 311.18 अंक यानी 0.38 फीसदी गिरकर 79,798.67 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 फीसदी फिसलकर 24,194.50 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड में काफी गिरावट आई थी। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Tata Teleservices, Capri Global, Sonata Software, Piramal Enterprises, Vodafone Idea, Triveni Turbine और Caplin Point शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Adani Enterprises, Fortis Healthcare, Torrent Power, Adani Green Energy, Poly Medicure और Emami के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,348.10  0.63%  
NIFTY BANK 
₹ 52,384.05  0.37%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 80,383.25  0.47%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,301.50  0.45%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,801.35  0.88%  
CIPLA LTD 
₹ 1,488.70  0.27%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 789.75  0.86%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 839.50  0.01%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,709.05  1.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,582.30  0.32%  
WIPRO LTD 
₹ 586.70  0.39%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,306.80  0.14%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 144.71  0.17%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 666.10  0.00%