एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Limited) ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50-50 पर्सेंट होगी। यह ऐलान ऐसे वक्त में हुआ है, जब एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों में होनी है।
इस ज्वाइंट वेंचर का नाम MAHAGENCO एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (MNGEPL) होगा और यह पूरे महाराष्ट्र में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के डिवेलपमेंट, ऑपरेशन और मेंटेनेंस पर फोकस करेगी। ये पार्क अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क्स (UMREPP) प्रोग्राम का हिस्सा हैं और इनका मकसद रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और जमीन उपलब्ध कर निवेश आकर्षित करना है।
इस ज्वाइंट वेंचर के पास 10 लाख रुपये का ऑथराइज्ड कैपिटल है और दोनों कंपनियों- एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और MAHAGENCO के पास बराबर-बराबर शेयर होंगे। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने हाल में अपना IPO लॉन्च किया था, जिसे दोगुने से भी ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी का IPO 19 नवंबर से 22 नवंबर के दौरान खुला था। यह पब्लिक ऑफर कंपनी के लिए मील का पत्थर है, जो क्लीन एनर्जी में निवेशकों के भरोसे और भारत के रिन्यूएबल एनर्जी एक्सपैंशन में उनकी भूमिका को दिखाता है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक की लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी और इस पर निवेशकों की बारीक नजर होगी।