Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 26 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों और सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा माइक्रोफाइनेंस, रियल एस्टेट और कंज्यूमर स्टेपल्स सेक्टर आदि शामिल हैं। ब्रोकरेज ने कई सेक्टर में अपनी पसंदीदा स्टॉक्स के नाम भी बताए हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज के कारोबार के दौरान ये शेयर और सेक्टर पसंदीदा बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स और सेक्टर को लेकर क्या राय दी है-
1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पर जेफरीज की राय
ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1,700 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 में सिंगापुर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में सालाना आधार पर सुधार की उम्मीद है। सिंगापुर GRM के बेहतर होने की उम्मीद इसलिए है क्योंकि 1 एमबीपीडी की क्लोजर की घोषणा की गई है, जिससे कंपनी को मुनाफे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा होम ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन एडिशन में जियो का मजबूत ट्रैक्शन इसे 5G मॉनेटाइजेशन के लिए अच्छी स्थिति में रखता है। 2025 में जियो की लिस्टिंग की संभावना दिख रही है। अक्टूबर में रिलायंस रिटेल का प्रदर्शन मजबूत रहा, लेकिन स्थायी सुधार में 2 तिमाही लग सकती है।
2. माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्रीज (MFI) पर HSBC की राय
माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्रीज (MFI) लोन पर नई लिमिट्स से एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ में कमी आ सकती है। लोन पर नई लिमिट्स से क्रेडिट लागत बढ़ने की संभावना, खासकर निकट भविष्य में। उम्मीद है कि तीसरी तिमाही के दौरान सेक्टर में कुछ स्पष्टता देखने को मिलेगी। बैंकों के स्वामित्व वाले MFI लेंडर्स यहां बेहतर स्थिति में होंगे
3. क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री पर HSBC की राय
सितंबर 2024 में रिकवरी के बाद, अक्टूबर महीने में क्रेडिट कार्ड खर्च की ग्रोथ में गिरावट देखी गई। नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में इंडस्ट्री के स्तर पर सालाना आधार पर 54% की गिरावट आई। लेंडर्स, बढ़ते जोखिमों के चलते, नए कार्ड जारी करने को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री की 3 सबसे बड़ी कंपनियों ने 78% नए कार्ड जारी किए। SBI कार्ड के नेट कार्ड जारी करने की दर में सुधार।
4. रियल एस्टेट सेक्टर पर Jefferies की राय
ब्रोकरेज ने कहा कि त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर में रेजिडेंशियल मार्केट में तेजी देखी गई और बिक्री 6 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सेलिंग प्राइस 20% से अधिक बढ़ा, जिससे सूचीबद्ध कंपनियों को फायदा हुआ। दूसरी छमाही मेंबिक्री मूल्य 20% से अधिक बढ़ा, जिससे सूचीबद्ध कंपनियों को फायदा हुआ। बड़े और नए लॉन्च की योजना। FY25 के लिए लगभग 25% प्री-सेल्स ग्रोथ की उम्मीद। रियल्टी इंडेक्स अपने शिखर से 11% नीचे; कुछ स्टॉक्स में इससे भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल इस सेक्टर में हमारे टॉप पिक्स- गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा), और DLF हैं।
5. कंज्यूमर स्टेपल्स सेक्टर पर Jefferies की राय
सितंबर तिमाही के दौरान धीमी रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन का दबाव देखा गया। 12 में से 6 कंपनियों के नतीजे बाजार के अनुमानों से कम रहे। खास तौर से होनासा, डाबर (इन्वेंट्री में सुधार), नेस्ले (कमजोर वॉल्यूम) और ब्रिटानिया (मार्जिन में गिरावट) के नतीजों ने बाजार को निराश किया। शहरी मांग की कमजोर स्थिति स्टॉक्स पर दबाव डाल रही है। फिलहाल इस सेक्टर में हमारे टॉप पिक्स- कोलगेट, मैरिको, और GCPL हैं।
डिस्क्लेमरः
एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।