LIC ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल 285 स्टॉक्स में से 75 में निवेश बढ़ाया है। उसने इस दौरान 7 नए स्टॉक्स में भी निवेश किया है। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने दूसरी तिमाही में करीब 56,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। खास बात यह है उसने करीब 50 फीसदी निवेश लार्जकैप स्टॉक्स में किया है। सितंबर तिमाही में उसने करीब 38,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। इस तरह उसकी शुद्ध खरीदारी दूसरी तिमाही में 18,000 करोड़ रुपये रही। एलआईसी इंडिया का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर भी है।
84 शेयरों में घटाया निवेश
LIC ने सितंबर तिमाही में 84 शेयरों में अपना निवेश घटाया। उसने 7 कंपनियों में अपना निवेश पूरी तरह खत्म कर दिया। एलआईसी के पोर्टफोलियो में 285 कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं। इनकी कुल वैल्यू 16.76 लाख करोड़ रुपये है। जून तिमाही में एलआईसी के पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 15.72 लाख करोड़ रुपये थी। यह जानकारी प्राइमडेटाबेस के डेटा पर आधारित है।
सितंबर में पोर्टफोलियो की वैल्यू बढ़ी
एलआईसी के इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो की वैल्यू सितंबर तिमाही में बढ़ी है। सितंबर तिमाही में घरेलू संस्थागत निवेशकों के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी इंडियन मार्केट में अच्छी खरीदारी की। इस दौरान विदेशी निवेशकों ने 88,549 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1.04 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 7-7 फीसदी की तेजी दिखी। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 7 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 9.6 फीसदी तेजी आई।
इन ब्लूचिप शेयरों में किया निवेश
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने सितंबर तिमाही में कई ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में भी निवेश किया। इनमें L&T, Maruti Suzuki और Bajaj Finance शामिल थे। इसके अलावा उसने IndusInd Bank, M&M, SBI, Bajaj Finserv, Kotak Mahindra Bank और ICICI Bank के शेयरों में भी निवेश किया। एलआईसी ने जिन कंपनियों के शेयर बेचे, उनमें Lupin, NTPC, HDFC Asset Management शामिल हैं।
पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन पर फोकस
LIC ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन के लिए भी निवेश किया। उसने Cyient, Shyam Metalics, Sanofi Consumer, Shriram Finance, IDFC First Bank, Bank of Maharashtra और BEL के शेयरों में निवेश किया। इन शेयरों में उसने करीब 8,560 करोड़ रुपये निवेश किए। उसने दीपक फर्टिलाइजर्स, सदर्न पेट्रोकेमिकल, सुमिटोमो में अपनी हिस्सेदारी घटाई।