फ्रांस की दिग्गज पेट्रोलियम कंपनी टोटलएनर्जीज एसई (TotalEnergies), अदाणी ग्रुप में अपने निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया पैसा नहीं लगाएगी। समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से लगाए गए आरोपों के बीच टोटलएनर्जीज एसई की ओर से यह बात सामने आई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “जब तक अदाणी समूह के व्यक्तियों के खिलाफ लगे आरोप और उनके नतीजे स्पष्ट नहीं हो जाते, तब तक टोटलएनर्जीज अदाणी समूह की कंपनियों में अपने निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी।” कंपनी ने यह भी कहा कि टोटलएनर्जीज किसी भी रूप में भ्रष्टाचार को खारिज करती है।
अदाणी ग्रुप में कितना है TotalEnergies का निवेश
जनवरी 2021 में टोटलएनर्जीज ने अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी थी। अदाणी ग्रीन में अब टोटलएनर्जीज की 19.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा अदाणी टोटल गैस लिमिटेड में 37.4% हिस्सेदारी है। साथ ही टोटलएनर्जीज के अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ 3 रिन्यूएबल जॉइंट वेंचर हैं, जिनमें उसकी 50% हिस्सेदारी है।
अमेरिका में अदाणी ग्रुप पर क्या लगे हैं आरोप
आरोप लगे हैं कि गौतम अदाणी, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए 26.5 करोड़ डॉलर या 2236 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश में शामिल हैं। घूस का वादा भारतीय सरकारी अधिकारियों को किया गया। अदाणी ग्रीन एनर्जी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगा है। यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का कहना है कि तकरीबन 2020 से 2024 के बीच अदाणी ग्रीन एनर्जी और एज्योर पावर ग्लोबल को सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की गई।
यह भी आरोप है कि अदाणी समूह ने फायदा उठाने के लिए अपनी रिश्वत विरोधी प्रैक्टिसेज और नीतियों से संबंधित झूठे, भ्रामक बयानों और रिश्वतखोरी की जांच की रिपोर्टों के आधार पर लोन और बॉन्ड्स के जरिए 2 अरब डॉलर जुटाए। जिन लोगों से पैसा जुटाया गया, उनमें अमेरिकी कंपनियां भी शामिल हैं। US डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के अभियोग के अलावा US SEC ने भी गौतम अदाणी, सागर अदाणी और एज्योर पावर ग्लोबल के एग्जीक्यूटिव सिरिल कैबेन्स पर एक बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी योजना को लेकर आरोप लगाए हैं।
हितों की रक्षा के लिए उठाएंगे सभी उचित कदम: टोटलएनर्जीज
टोटलएनर्जीज ने कहा, “कंपनी, जो अभियोग द्वारा मेंशन फैक्ट्स में टारगेटेड या शामिल नहीं है, अदाणी ग्रीन एनर्जी के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर के रूप में और अदाणी ग्रीन के साथ प्रोजेक्ट कंपनियों में जॉइंट वेंचर पार्टनर के रूप में अपने हितों की रक्षा के लिए सभी उचित एक्शन लेगी। अदाणी की एंटिटीज में टोटलएनर्जीज के निवेश लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करते हुए किए गए थे। साथ ही सेलर्स की ओर से ड्यू डिलीजेंस और रिप्रजेंटेशंस के अनुसार टोटलएनर्जीज की अपनी इंटर्नल गवर्नेंस प्रक्रियाओं का भी पालन किया गया था। टोटलएनर्जीज को कथित भ्रष्टाचार योजना को लेकर कोई जांच चलने के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।”
25 नवंबर को बीएसई पर अदाणी टोटल गैस का शेयर 1.4% गिरकर 600.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर 8% गिरकर 967.65 रुपये पर और अदाणी एनर्जीस सॉल्यूशंस का शेयर लगभग 4% टूटकर 624.85 रुपये पर बंद हुआ।