Zomato Stocks Price: फूड डिलीवरी कंपनी जौमैटो के शेयर में आज 25 नवंबर को कारोबार के दौरान 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी के पीछे 2 प्रमुख कारण रहे। पहला, कंपनी के शेयर को बीएसई के सबसे प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-30 में शामिल किया है। दूसरा, कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक के फंड को जुटाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही जोमैटो नए जमाने की पहली कंपनी बन गई है, जिसे सेंसेक्स-30 में जगह मिली है। जोमैटो ने जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) की जगह ली है। सेंसेक्स में यह बदलाव आगामी 23 दिसंबर से लागू होगा।
जोमैटो के शेयरों की सेंसेक्स में यह एंट्री ऐसे समय में हो रही है, जब पिछले एक साल में उसके शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में जोमैटो के शेयरों में 126 फीसदी तक की शानदार तेजी आ चुकी है। वहीं दूसरी ओर JSW स्टील के शेयरों में इस दौरान 10 फीसदी की गिरावट आई है।
इस बीच जोमैटो के शेयरधारकों ने कंपनी को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक के फंड को जुटाने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले अक्टूबर में जोमैटो के बोर्ड ने भी अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए इस फंड जुटाने को मंजूरी दी थी।
कंपनी ने बताया कि हालिया सितंबर तिमाही के दौरान उसके कैश रिजर्व में 1,726 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। यह गिरावट मुख्य रूप से पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को 2,014 करोड़ रुपये में खरीदने की डील के चलते आई है। जोमैटो का कैश बैलेंस अब करीब 10,800 करोड़ रुपये है, जो इससे पहले जून तिमाही के अंत में 14,400 करोड़ रुपये था।
एक्सपर्ट्स की क्या है राय
हाल ही में 2 ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर को लेकर बिल्कुल उलट राय दी थी। जहां एक ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयरों के भाव को लगभग दोगुना होने का अनुमान लगाया था। वहीं एक दूसरे ब्रोकरेज ने इसके मौजूदा स्तर से गिरकर आधा हो जाने की आशंका जताई थी। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो के शेयर पर अपनी ‘ओवरवेट’ की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके टारगेट प्राइस को 278 रुपये से बढ़ाकर 355 रुपये कर दिया। यह जोमैटो के स्टॉक को मिला दूसरा सबसे अधिक टारगेट प्राइस है।
इससे पहले CLSA ने इस शेयर को 370 रुपये का टारगेट दिया था। ब्रोकरेज को अगले 3-4 साल में जोमैटो के स्टॉक का भाव दोगुना होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, मैक्वरी ने इस शेयर को ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग दी और इसके लिए 130 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।