नई दिल्ली: सरकारी कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने सोमवार को फिर उड़ान भर ली। इस कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा। दरअसल कंपनी के शेयरों में उछाल उस समझौते के बाद आया जो इसने अमेरिकी कंपनी के साथ किया है। कोचीन शिपयार्ड ने अमेरिकी कंपनी सीट्रियम लेटर्न्यू (Seatrium Letourneau) के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के मुताबिक कोचीन शिपयार्ड इस अमेरिकी कंपनी की मदद से भारतीय बाजार के लिए जैक-अप रिग के डिजाइन और महत्वपूर्ण उपकरण बनाएगी।कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में सोमवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ कंपनी के शेयर 1364.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को करीब 141 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि इस साल जुलाई के बाद से इसके शेयरों में गिरावट जारी है। बीच-बीच में कुछ तेजी आ जाती है। जुलाई में इसके शेयर 2979.45 रुपये पर पहुंच गए थे, जो इसका 52 हफ्ते का हाई है।
5 साल में 500 फीसदी रिटर्न
इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों को 500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसके शेयर की कीमत करीब 200 रुपये थी। ऐसे में इसने अब तक 580 फीसदी रिटर्न दिया है। इसने 5 साल में एक लाख रुपये के निवेश को 6.80 लाख रुपये में बदल दिया है।
पिछले कुछ समय में आई गिरावट
इस कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट जारी है। जुलाई से लेकर अब तक इसकी कीमत में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है। इसके शेयर पिछले 6 महीने में 20 फीसदी और 3 महीने में 37 फीसदी गिरे हैं।
एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी
कोचीन शिपयार्ड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘हम यह सूचित करना चाहते हैं कि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने सीट्रियम लेटर्न्यू यूएसए, इंक. (एसएलईटी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत भारतीय बाजार के लिए जैक-अप रिग के डिजाइन और महत्वपूर्ण उपकरण बनाए जाएंगे।’
कंपनी ने कहा कि जहाज निर्माण और इंजीनियरिंग में कोचीन शिपयार्ड के अनुभव और एसएलईटी की टेक्नॉलजी व डिजाइन क्षमताओं के आधार पर डिजाइन किए गए मोबाइल ऑफशोर ड्रिलिंग यूनिट्स (एमओडीयू) के अवसरों को भुनाना है। कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करना है। यह सहयोग ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सरकार के प्रयासों के अनुरूप है।
प्रॉफिट में है कंपनी
कंपनी का मार्केट कैप 35.87 हजार करोड़ रुपये है। कंपनी प्रॉफिट में है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में कंपनी को 189 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। यह साल-दर-साल के आधार पर 4 फीसदी है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 182 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
वहीं कंपनी के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13% बढ़कर 1143.2 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1,011.7 करोड़ रुपये था।