Paras Defence Shares: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में सोमवार 25 नवंबर को अपर सर्किट लगा और शेयर 5 प्रतिशत बढ़कर 1,025 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक आधुनिक ऑप्टिकल सिस्टम्स टेस्टिंग फैसिलिटी खोला है। यह भारत में अंतरिक्ष और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी हाइपरस्पेक्ट्रल और दूसरे ऑप्टिकल सिस्टम्स के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए सबसे आधुनिक सेंटर बनने वाला है। इस साल अब तक इस शेयर में करीब 42 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसके मुकाबले निफ्टी इंडेक्स इस साल अब तक सिर्फ करीब 10 फीसदी चढ़ा है। इस शेयर का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 1592 रुपये है, जो इसने 5 जुलाई 204 को छुआ था।
पारस डिफेंस का फोकस आधुनिक ऑप्टिकल और ऑप्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स पर बढ़ रहा है। यह भारत सरकार के ‘विजन 2047’ के मुताबिक है, जिसके तहत देश को 2047 तक ग्लोबल अंतरिक्ष इकोनॉमी और अंतरिक्ष में जारी अनुंसधान कार्यों में पूरी दुनिया में सबसे अग्रणी बनाने का लक्ष्य रखा हुआ है।
इस मौके पर ISRO के चेयरमैन एस सोमनाथ ने कहा, “अपनी आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग क्षमताओं के साथ, पारस डिफेंस ने इसरो के मिशन के लिए जरूरी अहम ऑप्टिकल सिस्टम की सप्लाई करना जारी रखा है। हमारी साझेदारी इनोवेशन और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है। यह सुविधा न केवल हमारे अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यों को मजबूत देंगे, बल्कि दूसरी इंडस्ट्री में ऑप्टिकल सिस्टम के एप्लिकेशंस को भी व्यापक बनाती है। इस तरह की पहल पारस को ऑप्टिकल-इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के मामले ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करती है, जो साइंस एंड टेक्नोलॉजी में भारत की प्रगति को आगे बढ़ाती है।”
हाल ही में, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने पारस डिफेंस की लंबी अवधि और शॉर्ट-टर्म फैसिलिटी की पुष्टि की थी और इसके आउटलुक को “नेगेटिव” से बदलकर “स्थिर” कर दिया था।
हालिया सितंबर तिमाही में, पारस डिफेंस का शु्द्ध मुनाफा सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़ा, जो बाजार के अनुमानों से अधिख था। वहीं रेवेन्यू में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि EBITDA में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस बीच, EBITDA मार्जिन भी एक साल पहले की अवधि के मुकाबले 25.3 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 26.1 प्रतिशत हो गया।