सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, मार्केट एक्सपोर्ट अमित सेठ और मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला शेयरः BUY Nesco
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 1047 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1095 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1019 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपोर्ट अमित सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Triveni Turbine
अमित सेठ ने इसमें 721 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 775 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 700 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bank Of Maharashtra
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 55 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 53 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 61 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला शेयरः BUY BEL
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 298 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 315 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 291 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपोर्ट अमित सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Steel
अमित सेठ ने इसमें 146 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 160 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 140 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY NTPC
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 374 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 363 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 391 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला शेयरः BUY Zomato
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 282 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 298 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 272 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपोर्ट अमित सेठ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Krishna Diagnostic
अमित सेठ ने इसमें 1001 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1070 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 980 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Escorts Kubota
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 3661 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3524 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3822 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।