Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 25 नवंबर को जोरदार तेजी के साथ खुले हैं। महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की जीत ने बाजार में फिर से जोश भर दिया है। गिफ्टी निफ्टी भी जोरदार तेजी के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी 24,320 के आसपास कारोबार कर रहा है।
पिछले कारोबारी दिन यानी 22 नवंबर की बात करें तो भारतीय बाजार में मजबूत बढ़त दर्ज की गई थी। अधिकांश सेक्टरों में आई खरीदारी और अदाणी समूह के शेयरों में आई रिकवरी के बीच बेंचमार्क सूचकांकों ने पांच महीने से अधिक समय की सबसे बड़ी एक दिवसीय बढ़त दर्ज की।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 फीसदी बढ़कर 79,117.11 पर और निफ्टी 557.40 अंक या 2.39 फीसदी बढ़कर 23,907.30 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी और 1.6 फीसदी की बढ़त हुई।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। यह 252.50 अंक यानी 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,312.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियन मार्केट
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अधिकांश एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। निवेशक इस सप्ताह कोरिया के केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर आने वाले फैसले और भारत के तीसरी तिमाही के जीडीपीआंकड़ों सहित कई आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल निक्केई में 1.02 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी, ताइवान के बाजार में 0.39 फीसदी, कोस्पी में 1.33 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं, हैंग सेंग में 0.65 फीसदी और शांघाई कंपोजिट में 0.36 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
अमेरिकी बाजार
शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में तेजी रही और सभी तीन प्रमुख सूचकांकों में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। निवेशकों को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मजबूत आर्थिक गतिविधि के आंकड़ों से राहत मिली है जिसका असर बाजार पर देखने को मिला। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 426.16 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 44,296.51 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 20.63 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 5,969.34 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 31.23 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 19,003.65 पर पहुंच गया।
यूएस बॉन्ड यील्ड
अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 94 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.35 फीसदी हो गई। जबकि 2-ईयर बॉन्ड यील्ड 50 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.34 फीसदी पर आ गई है।
डॉलर इंडेक्स में गिरावट
सोमवार को डॉलर ने अपनी हाल की बढ़त में से कुछ बढ़त गंवा दी। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.96 के स्तर पर दिख रहा है।
फंड एक्शन
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 22 नवंबर को 1200 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,722 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।