Uncategorized

Q4 Results: इस गैस कंपनी ने 3 महीने में कमाया ₹410 करोड़, 283% डिविडेंड का ऐलान, जानिए कब खाते में आएंगे पैसे

 

Gujarat Gas Q4 Results, Dividend: बाजार बंद होने के बाद देश की सबसे सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी गुजरात गैस (Gujarat Gas) के नतीजे जारी हो गए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11% बढ़ा है. इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल आया है. मार्च तिमाही में कंपनी ने 50,800 नए ग्राहक जोड़े हैं. नतीजे के साथ गैस कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है.

Gujarat Gas Q4 Results: कैसा रहा नतीजा

स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11% बढ़कर 410 करोड़ रुपये हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 369 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 4,293.86 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 4,073.82 करोड़ रुपये था.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Q4FY24 में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा CNG वैल्यू 2.89 mmscmd बेची है. FY24 में वार्षिक वॉल्यूम ग्रोथ 12 फीसदी बढ़ी है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 1,87,000 नए ग्राहक जोड़े हैं.

Gujarat Gas Dividend Details

गुजरात गैस के बोर्ड ने नतीजे के साथ शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 5.66 रुपये यानी 283% प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है. सोमवार (6 मई) को Gujarat Gas का शेयर 2.24 फीसदी बढ़कर 547.65 के स्तर पर बंद हुआ.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top