FII Holding Stocks: पिछले कुछ समय से घरेलू स्टॉक मार्केट से विदेशी निवेशक पैसे बाहर निकाल रहे हैं। इसके कारण सितंबर के आखिरी दिनों में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद मार्केट धड़ाम से गिर गया। सितंबर तिमाही की बात करें तो तीन महीने में उन्होंने खरीदारी से अधिक बिकवाली की। हालांकि अब कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आए तो सामने आया है कि उन्होंने तिमाही आधार पर कुछ शेयरों में हिस्सेदारी 1 फीसदी से अधिक कम की है तो कुछ में हिस्सेदारी 1 फीसदी से अधिक बढ़ाई है। यहां इन सबके बारे में नीचे बताया जा रहा है।
इन स्टॉक्स में 1% से अधिक घटी-बढ़ी FIIs की हिस्सेदारी
ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक सितंबर तिमाही में एफआईआईज की हिस्सेदारी पीवीआर आईनॉक्स और अशोक लेलैंड में हिस्सेदारी बढ़ी है। पीवीआर आईनॉक्स में तिमाही आधार पर उनकी हिस्सेदारी 2.6 फीसदी बढ़कर 20.7 फीसदी और अशोक लेलैंड में 2.36 फीसदी उछलकर 24.4 फीसदी पर पहुंच गई। वहीं दूसरी तरफ एफआईआईज की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स, अदाणी पावर और इंडिया सीमेंट्स में एक-एक फीसदी से अधिक कम हुई। कल्याण ज्वैलर्स में उनकी हिस्सेदारी 5.4 फीसदी घटकर 15.7 फीसदी, अदाणी पावर में 2.1 फीसदी गिरकर 12.7 फीसदी और इंडिया सीमेंट्स में 1.5 फीसदी लुढ़ककर 16.2 फीसदी पर आ गई। इंडिया सीमेंट्स में म्यूचुअल फंड्स ने भी अपनी हिस्सेदारी इस दौरान 0.6 फीसदी हल्की की है तो वहीं अशोक लेलैंड में म्यूचुअल फंडों ने 1.4 फीसदी हिस्सेदारी हल्की की है।
ओवरऑल खरीदारी-बिक्री के क्या हैं आंकड़े
विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने अक्टूबर में 1,14,445.89 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री की थी और इस महीने भी अब तक उन्होंने 40,947.35 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री कर दी है। इससे पहले सितंबर तिमाही में बात करें तो उन्होंने जुलाई और सितंबर के महीने में कुल मिलाकर 18,019,62 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की थी लेकिन अगस्त में 20,339.26 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री की थी यानी सितंबर तिमाही में नेट बिक्री वाली ही स्थिति रही।