टाटा ग्रुप की नई कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में गिरावट आई है। नवंबर 2023 में 1400 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल से यह 25% तक नीचे आ चुका है। मार्च 2024 की तिमाही में कमजोर प्रदर्शन के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। कंपनी को मार्च 2024 तिमाही (Q4FY24) में कुल मिलाकर 157.24 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही (Q4FY23) में 216.56 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की आय में भी गिरावट आई है।
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के समान ही मार्च तिमाही में भी कंपनी का मुनाफा मार्जिन 16.2% रहा। शेयर बाजार में सोमवार के कारोबार के दौरान टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 5% की गिरावट आई और यह 1032.95 रुपये पर आ गया। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 42,000 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक रह गया। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी का वैल्यूएशन महंगा है और इसलिए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।
विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी के रेवेन्यू में तो बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मुनाफे में गिरावट आई है। हालांकि कंपनी का कहना है कि प्रमुख ग्राहक विनफास्ट के साथ काम कम होने से सर्विस सेक्टर के रेवेन्यू में गिरावट आई है। कंपनी को उम्मीद है कि जून तिमाही में भी विनफास्ट से इनकम कम होगी। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने 10.05 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है।
मजबूती हासिल
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज की मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवाओं में अधिक भागीदारी है और एंबेडेड सॉफ्टवेयर में मजबूती हासिल कर रही है। हम मोटे तौर पर ईपीएस अनुमानों को बनाए रखते हैं। हाई वैल्यूएशन हमें सतर्क रखता है,” उन्होंने स्टॉक पर ‘सेल’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए डीसीएफ-आधारित उचित मूल्य ₹700 पर बनाए रखा, जो जून 2026 की अनुमानित आय के 27 गुना से अधिक है।
जेम फाइनेंशियल का कहना है कि कंपनी की सर्विस सेक्टर की वृद्धि प्रभावित हुई है, लेकिन विनफास्ट को छोड़कर सर्विस सेक्टर में 30% की सालाना वृद्धि देखी गई है। ब्रोकरेज फर्मों की राय कंपनी के शेयरों को लेकर मिली-जुली है। बैंक ऑफ अमेरिका ने शेयरों पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है, वहीं जेपी मॉर्गन ने अंडरवेट रेटिंग दी है।
6 मई को Tata Technologies के शेयर का दाम 41.30 रुपये (3.80%) की गिरावट के साथ 1045.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 1400 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1020 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।