Marico Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी मैरिको ने सोमवार 6 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 4.9 फीसदी बढ़कर 318 करोड़ रुपये रहा, जो इसके वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 302 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 1.69 फीसदी बढ़कर 2,278 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,240 रुपये था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBIDTA) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 12.5 फीसदी बढ़कर 442 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 1.90 फीसदी बढ़कर 19.4 फीसदी रहा।
कंपनी ने निवेशकों को दिए एक प्रजटेंशन में कहा कि ग्रामीण इलाकों में आर्थिक ग्रोथ मजबूत है और आउटलुक आशाजनक है। कंपनी के 75 प्रतिशत घरेलू कारोबार ने या तो MAT के आधार पर बाजार हिस्सेदारी हासिल की या बरकरार रखी और 100 प्रतिशत घरेलू कारोबार ने MAT के आधार पर बाजार हिस्सेदारी हासिल की या कायम रखी
कंपनी के वैल्यू एडेड हेयर ऑयल वाले मीडियम और प्रीमियम सेगमेंट का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 27 तक उसका फूड पोर्टफोलियो मौजूदा स्तर का 2 गुना होगा। कंपनी ने कहा कि आने वाले सालों में यह पोर्टफोलियो 20 प्रतिशत से अधिक की CAGR दर से बढ़ सकता है।
Marico ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान
मैरिको के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 6.50 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। इससे पहले कंपनी ने 30 अक्टूबर को 3 रुपये के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। दोनों को अगर मिला दें, तो कंपनी वित्त वर्ष 2024 के दौरान शेयरधारकों को हर शेयर पर 9.50 रुपये डिविडेंड दे रही है।
शेयर 3% उछले
नतीजों के ऐलान के बाद मैरिको के शेयर करीब 3 फीसदी उछल गए और 531.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में 1.92 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव महज 0.22 फीसदी बढ़ा है।