Markets

India VIX उछलकर 16.5 पर पहुंचा, जानिए एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को दी क्या सलाह

इंडिया वीआईएक्स में आए उछाल को संकेत माना जाए तो स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आ सकती है। 6 मई को वीआईएक्स 15 फीसदी के उछाल के साथ 16.58 पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स ने इनवेस्टर्स को सावधान रहने की सलाह दी है। खासकर कर्ज के पैसे से ट्रेडिंग नहीं करने को कहा है। बड़े लिवेरज पॉजिशन भी नहीं बनाने की सलाह दी है। वीआईएक्स बाजार की चाल के बारे में संकेत देता है। बाजार में गिरावट का अंदेशा होने पर यह बढ़ता है। बाजार में तेजी का अनुमान होने पर यह गिरता है। 23 अप्रैल को यह 9.85 पर था, जो इसका 5 महीने का लो लेवल है।

एक्सपर्ट्स ने दी सावधान रहने की सलाह

हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि वीआईएक्स में उछाल से इनवेस्टर्स को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है। स्टॉक्सबॉक्स में टेक्निकल एनालिस्ट (डेरिवेटिव) अवधूत बागकार ने कहा कि अगर वीआईएक्स और चढ़ता है तो यह बेयरिश मार्केट का संकेत होगा। उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेटअप से निफ्टी में प्रॉफिट बुकिंग की स्थितियां बनती दिख रही हैं

गिरावट के मौके का इस्तेमाल अच्छे शेयरों में निवेश के लिए करें

जेएम फाइनेंशियल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अवनी भट्ट ने कहा कि निफ्टी की 22,000-23,000 ट्रेडिंग रेंज पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। निफ्टी में इसी रेंज में ट्रेड होने की उम्मीद है। अगर निफ्टी 22,000 से नीचे जाता है तो यह पोर्टफोलियो में क्वालिटी स्टॉक्स शामिल करने का अच्छा मौका होगा। उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 23,000 से ऊपर जाता है तो यह थोड़ी मुनाफावसूली का मौका होगा।

बाजार में जारी रह सकता है उतारचढ़ाव

उन्होंने कहा कि निफ्टी की इस व्यापक रेंज में बड़ी गिरावट या बड़ी तेजी के साथ मार्केट के खुलने के लिए तैयार रहना चाहिए। एक सेशन में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, भट्ट ने कहा कि बाजार की दिशा को लेकर बहुत डरने की जरूरत नहीं है। पहले चुनावों से पहले वीआईएक्स 22-24 के ऊपर जा चुका है। इसलिए 11 से 16 पर जाना बहुत बड़े करेक्शन का संकेत नहीं है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top