Market Strategy For Monday:2 हफ्ते की वीकली गिरावट के बाद 22 नवंबर को बाजार विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले जोश में दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी कल 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। शुक्रवार की शानदार तेजी की वजह से बाजार वीकली आधार पर बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। कल की तेजी में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। बता दें कि 22 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स में 1.98 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि निफ्टी बैंक में 1.90 फीसदी की बढ़त रही। वहीं निफ्टी 1.59 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
इस हफ्ते निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.79 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.22 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2.10 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.92 फीसदी और निफ्टी इंफ्रा इंडेक्स 1.25 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।
इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
इस हफ्ते Power Grid में 7.96 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं M&M 7.33 फीसदी और Ultratech Cement का शेयर 6.03 फीसदी और Hero MotoCorp का शेयर 4.13 फीसदी चढ़ा है। वहीं JSW Steel 4.08 फीसदी, Hindalco 3.95फीसदी, Titan 3.93फीसदी चढ़ा, Tech Mahindra 3.55फीसदी चढ़ा, Tata Steel में 3.48 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयर
इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में नजर डालें तो Adani Ent 21.18फीसदी , Adani Ports 10.11 फीसदी , SBI Life 4.94फीसदी , BPCl 4.14फीसदी , Bajaj Finserv 2.38फीसदी टूटे।
सोमवार के लिए क्या है स्ट्रैटजी
सोमवार 25 नवंबर के लिए क्या हो बाजार स्ट्रैटजी पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि एक्जिट पोल अगर सही रहे तो ये नई तेजी की शुरुआत होगी। एक्जिट पोल सही हुआ तो सोमवार को निफ्टी 24,500 भी हो सकता है। जिसके चलते डिफेंस, PSU, रेलवे शेयरों में बड़ी तेजी आ सकती है। बैंक निफ्टी ने ठीक 200 DMA पर डबल बॉटम बनाया। बैंक निफ्टी यहां से भी 2000 अंक चल सकता है। अनुज सिंघल ने कहा कि इस पूरी थ्योरी का बेस BJP की जीत है।
वहीं अगर एक्जिट पोल गलत पड़े तो सोमवार बाजार काफी खराब होगा। क्योंकि 22 नवंबर को बाजार ने सिर्फ महाराष्ट्र फैक्टर पर फोकस किया और शानदार बढ़त दिखाई।
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि सोमवार के लिए आपके पास 2 विकल्प हैं। अगर लॉन्ग सौदा लेकर जा रहे हैं तो पुट लेकर पोजीशन हेज करें। या फिर बड़ा मुनाफा बुक करें, बाकी सौदे लेकर जाएं। बाजार में अब बॉटम बनने की संभावना काफी ज्यादा है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।