Indian Bank Q4 Results: पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने आज 6 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 55 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान बैंक ने 2,247 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। बैंक को पिछले साल की समान तिमाही में 1447 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक के शेयरों में आज 1.93 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 533.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 573.45 रुपये और 52-वीक लो 267.25 रुपये है। इंडियन बैंक का मार्केट कैप 71,799 करोड़ रुपये है।
कैसे रहे Indian Bank के तिमाही नतीजे
FY24 की मार्च तिमाही में इंडियन बैंक की कुल आय बढ़कर 16,887 करोड़ रुपये हो गई। यह FY23 की चौथी तिमाही में 14,238 करोड़ रुपये थी। यानी बैंक की आय में 18.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 9 फीसदी बढ़कर 6,015 करोड़ रुपये हो गई, जो FY23 की मार्च तिमाही में 5508 करोड़ रुपये थी।
पूरे 2023-24 वित्तीय वर्ष में नेट प्रॉफिट सालाना 53 फीसदी बढ़कर 8,063 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 5,282 करोड़ रुपये था। FY24 के लिए कुल आय बढ़कर 63,482 करोड़ रुपये हो गई, जो FY23 में 52,085 करोड़ रुपये थी।
कैसा रहा है Indian Bank के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में इंडियन बैंक के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 26 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में स्टॉक ने 69 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 1046 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।