बाजार में खरीदारी का मूड लौटा है। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट चढ़कर 23550 के पार निकला है। बैंकिंग शेयरों में तेजी ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।
आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे
अनुज सिंघल ने कहा कि सीमेंट शेयरों में कल अच्छी खरीदारी नजर आई। DALMIA BHARAT का शेयर बेहद मार्च 2020 के अहम सपोर्ट पर पहुंचा है। IVs एक तिमाही के शिखर पर पहुंची जबकि PCR एक साल की ऊंचाई पर पहुंचा है। वायदा में लगातार दूसरे दिन लॉन्ग सौदे बने।
शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है । लगातार 4 दिनों से तेजी का मूड दिख रहा है। 200 DMA के सपोर्ट पर खरीदारी देखने को मिला। कल 50 और 100 DMA तक पहुंचा। कल 4 गुना से ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली। एक तिमाही की ऊंचाई पर डिलिवरी रही। PCR एक साल के शिखर पर पहुंचा। 4 दिनों से वायदा में लॉन्ग या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
फोकस में SBI
अनुज एसबीआई के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि जेफरीज ने एसबीआई पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1030 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म को बैंक की एसेट क्वालिटी में मजबूती कायम दिख रही है। रिकवरी में तेजी से H2 में नतीजों को सपोर्ट मिलेगा। पॉलिसी दरों में धीरे-धीरे कटौती संभव है। MCLR लोन के बड़े हिस्से के चलते NIM को सपोर्ट संभव है। बैंक की कैपिटल जुटाने की योजना नहीं है। सब्सिडियरी की लिस्टिंग की भी योजना नहीं है।
फोकस में एम्फैसिस
उनका कहना है कि मिडकैप IT शेयरों में जोरदार मोमेंटम देखने को मिल रही है। डॉलर इंडेक्स में तेजी का फायदा इस स्टॉक को मिल सकता है। BFSI शेयर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।