Stock Market Update: बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी निचले स्तरों से निफ्टी 85 और निफ्टी बैंक 585 अंक रिकवर हुआ। कल खराब खबर पर बाजार दिन के निचले स्तरों से काफी ऊपर बंद हुआ। कल महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आएंगे, एक्जिट पोल में BJP आगे है। अभी तक बाजार ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे नहीं पचाए हैं। कल पूरे बाजार पर अदाणी खबर का सेंटिमेंट हावी था।
अनुज सिंघल ने कहा कि आज आखिरी घंटे में बाजार महाराष्ट्र चुनाव के हिसाब से पोजीशन बनाएगा। कल बैंक निफ्टी ने ठीक 200 DMA से बड़ा पुलबैक दिया है। कल की स्ट्रैटेजी निफ्टी IT और बैंक निफ्टी में लॉन्ग लेकर जाने की थी। जो लॉन्ग लेकर गए वो अपने खरीद भाव पर SL लगा सकते हैं। अब कल के निचले स्तर पर नजर होगी, टूटा तो बड़ा निगेटिव होगा।
बाजार: अब क्या होगा?
गिफ्ट निफ्टी देखकर ना खुश हों और ना ही खून जलाएं। कल भी गिफ्ट निफ्टी 100 अंक ऊपर था लेकिन क्या हुआ?कल और आज में क्या फर्क है, आज निगेटिव खबर नहीं है। आज हो सकता है कि वास्तव में गैपअप ओपनिंग हो। FIIs की ताबड़तोड़ बिकवाली जारी है, उसमें कोई कमी नहीं है। कल भी FIIs ने कैश में 5,300 cr की बिकवाली की। कल FIIs ने इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में भी बिकवाली की। बड़ा सवाल है कि आखिर ये FIIs थकते क्यों नहीं? FIIs को उनकी खुद की मार्केट ज्यादा अच्छी लग रही है। US बाजार दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा मजबूत है। काफी पैसा निकलकर बिटकॉइन में भी जा रहा है। कल बिटकॉइन पहली बार 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा। काफी एनालिस्ट की राय है कि बिटकॉइन 10 लाख डॉलर तक जा सकता है।
निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला रजिस्टेंस 23,450-23,507 (कल का हाई रेंज) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,700-23,750 (10 DEMA, ऑप्शन राइटर्स जोन) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 23,250-23,300 (कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 23,150-23,200 (50 WEMA)पर है। एक बार फिर दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें। अगर गैपअप फेल हुआ तो शॉर्ट करने के लिए तैयार रहें। अगर बाजार ने पहले घंटे का हाई निकाला तो लॉन्ग ट्रिगर होंगे। लॉन्ग पोजीशन के लिए पहले घंटे का निचला स्तर SL रखें। शॉर्ट पोजीशन के लिए पहले घंटे का हाई SL रखें।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी कल ठीक 200 DMA से रिकवर हुआ है। पहला सपोर्ट 50,200-50,000 (पुट राइटर्स जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 49,800-49,850 (200 DMA, कल का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस: 50,600-50,650 (कल का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 50,800-51,000 (10 DEMA, ऑप्शन जोन) पर है।बैंक निफ्टी में गिरावट में खरीदारी करें, SL- कल का निचला स्तर है। कल का निचला स्तर टूटा तो बिकवाली करें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।