सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया (CDSL) के शेयरों में आज 6 मई को करीब 6 फीसदी की तेजी देखी गई। यह शेयर NSE पर 3.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2147 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 2199.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया। दरअसल, मार्च तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने कारोबार में 25 साल पूरे करने के अवसर पर एक स्पेशल डिविडेंड की भी घोषणा की। इस उछाल के साथ सीडीएसएल का मार्केट कैप भी 22500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
कैसे रहे CDSL के तिमाही नतीजे
वित्तीय वर्ष 2024 के लिए सीडीएसएल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्तीय वर्ष 2023 से 52 फीसदी बढ़ गया। मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना होकर ₹129 करोड़ हो गया। तिमाही के दौरान कुल इनकम भी पिछले वर्ष से 86 फीसदी बढ़कर ₹267 करोड़ हो गया। पूरे वर्ष के लिए कुल आय में सालाना 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी के बोर्ड ने FY24 के लिए 19 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की, जो शेयरधारक की मंजूरी के अधीन है। कंपनी ने प्रति शेयर ₹3 के स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किए हैं, जिससे पूरे वर्ष का भुगतान ₹22 प्रति शेयर हो गया।
31 मार्च 2024 तक CDSL के पास 11.56 करोड़ से अधिक डीमैट अकाउंट थे। वित्तीय वर्ष 2024 में 3.26 करोड़ नए डीमैट अकाउंट जोड़े गए। इसमें से लगभग एक तिहाई या 1.09 करोड़ अकाउंट जनवरी-मार्च तिमाही में ही जोड़े गए थे। यह सीडीएसएल के इतिहास में डीमैट अकाउंट का सबसे अधिक तिमाही रजिस्ट्रेशन है।
कैसे रहा है CDSL के शेयरों का प्रदर्शन
CDSL के शेयरों में पिछले एक महीने में 15 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह शेयर 18 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 117 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में शेयर ने 850 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।