बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली। इंडियन होटल्स, पावर ग्रिड, नालको, पेट्रोनेट एलएनजी और फेडरल बैंक लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, डीएलएफ, एबीबी इंडिया, रैमको सीमेंट्स और डिक्सन टेक्नोलॉजी में शॉर्ट कविरंग देखने को मिली। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट, एसीसी और आरईसी के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जबकि आरती इंडस्ट्रीज, आईजीएल, वोडाफोन आइडिया, बर्जर पेंट्स और ओएनजीसी के शयेर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी एएमसी, सनफार्मा, डीएलएफ और मैक्स हेल्थकेयर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः HDFC AMC
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि एचडीएफसी एएमसी के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 4250 के स्ट्राइक वाली कॉल 60 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 90 से 120 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 30 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Sun Pharma Future
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से सन फार्मा के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1830 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1750 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1772 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का चार्ट का चमत्कार शेयरः DLF
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में डीएलएफ पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 775 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 758 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 800 से 810 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Markets Expert नरेंद्र सोलंकी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Max Healthcare
Markets Expert नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज मैक्स हेल्थकेयर के स्टॉक में 990 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1170 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)