Stock Market: अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 भी 168 अंक फिसलकर 23,400 के लेवल से नीचे आ गया। अमेरिका में एक अदालत ने अरबपति बिजनेसमैन और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी को रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी ठहराया है। इस खबर के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी गई। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली और ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों ने भी बेंचमार्क इंडेक्सों को नीचे खींच लिया।
30 शेयरों वाल, बीएसई सेंसेक्स 422.59 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट लेकर 77,155.79 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 76,802.73 और 77,711.11 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 168.60 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,349.90 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,263.15 और 23,507.30 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, टाटा स्टील और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, TCS, इंफोसिस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और टेक महिंंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।
सेंसेक्स के टॉप लूजर्स
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, NTPC, SBI, ITC और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाइटन, HUL, मारुति, M&M, L&T, JSW स्टील, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, भारती एयरटेल और HDFC बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।