Indian hotels share : इंडियन होटल्स में आज जोरदार तेजी है। शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। दरअसल, इसी हफ्ते कंपनी ने साल 2030 का रोडमैप पेश किया था, जिसे शेयर को लेकर बाजार में उत्साह काफी बढ़ गया है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 32.25 रुपए यानी 4.28 फीसदी की बढ़त के साथ 786 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज की इसका दिन हाई 796.25 रुपए है। वहीं, इसका दिन का लो 754 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 12,907,719 शेयर और मार्केट कैप 112,088 करोड़ रुपए है।
इंडियन होटल्स पर बाजार इतना बुलिश क्यों हैं इस पर नजर डालें तो इंडियन होटल्स के मेगा प्लान 2030 ने बाजार को खुश कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक अपना आय में दोगुना बढ़ोतरी करने की है। कंपनी इस अवधि में अपना पोर्टफोलियो डबल करने पर काम कर रही है। कंपनी लक्ष्य है कि 2030 तक उसके पास 700+ होटल्स हों। कंपनी का लक्ष्य इस अवधि में मैनेजमेंट फीस में 2.5 गुना बढ़त करने की योजना है। मैनेजमेंट फीस 1,000 करोड़ प्लस करने का लक्ष्य है। कंपनी इस अवधि में अपनी विस्तार योजनाओं पर 5000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय
इंडियन होटल्स पर जेफरीज का बुलिश नजरिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए टारगेट बढ़ाकर 900 रुपए कर दिया है। मैनेजमेंट ने FY30 तक मजबूत ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। पिछले गाइडेंस की डिलिवरी से नए टारगेट हासिल होने का भरोसा बढ़ा है। FY30 तक हर हफ्ते औसतन एक होटल खोलने का टारगेट है।
मॉर्गन स्टेनली ने इंडियन होटल्स पर Overweight रेटिंग देते हुए 759 रुपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने 2030 तक डबल रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है। FY24-30 के दौरान नए बिजनेस में 30 फीसदी CAGR ग्रोथ संभव है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 24-30 में 2 गुना रेवेन्यू ग्रोथ, 20% RoCE और कुछ नए होटल जोड़ना है। वित्त वर्ष 24-30 में न्यू बिजनेस में 30 फीसदी सालाना बढ़त की उम्मीद है। जबकि रि- इमैजिंड (Re-imagined) बिजनेस का आकार दोगुना हो जाएगा। बता दें कि कंपनी के न्यू बिजनेस में क्यूमिन, अमा और जिंजर शामिल हैं। वही, रि- इमैजिंड (Re-imagined) बिजनेस ताज एसएटीएस और चैंबर्स शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।