Anup Engineering Share Price: मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन से निवेशकों के उत्साहित होने के कारण 6 मई को अनूप इंजीनियरिंग का शेयर लगभग 19 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 2,186.95 रुपये के हाई को छू गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। बाद में यह करीब 13 प्रतिशत की बढ़त ही कायम रख सका। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 2001 रुपये पर खुला था। कंपनी का मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपये के पार निकल गया है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 12.41 प्रतिशत मजबूत होकर 2066.75 रुपये पर सेटल हुआ।
कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में अनूप इंजीनियरिंग का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर लगभग 27.4 प्रतिशत बढ़कर 43 करोड़ रुपये हो गया। EBIDTA एक साल पहले की तुलना में 23.7 प्रतिशत बढ़कर 37.3 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 156.9 करोड़ रुपये रहा।
अनूप इंजीनियरिंग को FY24 में कितना मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए Anup Engineering का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 550.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के रेवेन्यू से 33.8 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023 में यह रेवेन्यू 411.3 करोड़ रुपये था। इस बीच EBIDTA सालाना आधार पर 53.3 प्रतिशत बढ़कर 126.8 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 82.7 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 101.2 प्रतिशत के उछाल के साथ 103.5 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 51.4 करोड़ रुपये था।
20 रुपये का डिविडेंड घोषित
अनूप इंजीनियरिंग ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 15 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 5 रुपये का वन टाइम स्पेशल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस तरह कुल 20 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा हुई है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।