Top 20 Stocks Today- रूस-यूक्रेन तनाव से क्रूड में उबाल नजर आ रहा है। ब्रेंट $73M WTI $69 के ऊपर कायम नजर आ रहा है। अमेरिका में इन्वेंटरी 5.45 लाख बैरल बढ़ी है। US में गैसोलीन की इन्वेंटरी 20 लाख बैरल बढ़ी है। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, सीमेंट, पेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ONGC और SBI सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यतिन मोता की टीम
नोकिया ने देश में 5जी एक्सटेंशन की डील जीती। सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को मंजूरी दी। कंपनी, वोडा-आइ़डिया, टाटा टेली ने याचिका दी थी। टावर पार्ट्स, शेल्टर्स पर इनपुट टैक्स क्रेडिट ले सकते हैं
नोकिया ने देश में 5जी एक्सटेंशन की डील जीती। सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को मंजूरी दी। कंपनी, वोडा-आइ़डिया, टाटा टेली ने याचिका दी थी। टावर पार्ट्स, शेल्टर्स पर इनपुट टैक्स क्रेडिट ले सकते हैं
3) DR. REDDY’S LABORATORIES (RED)
हैदराबाद यूनिट को US FDA से 7 आपत्तियां मिली। 13 से 19 नवंबर के बीच यूनिट की जांच हुई थी
भूटान में Druk ग्रीन पावर कॉर्प के साथ करार किया। 5000 मेगावॉट क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए करार किया
अदाणी इंफ्रा 685 करोड़ रुपये में 30.07% तक हिस्सेदारी खरीदेगी। प्रमोटर प्रहलादभाई एस पटेल से हिस्सेदारी खरीदेगी। प्रमोटर प्रहलादभाई एस पटेल का कंपनी में 60.14% हिस्सा है। अदाणी इंफ्रा ने ओपन ऑफर की घोषणा की। कंपनी में अतिरिक्त 26% हिस्सा खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया
वीरेंद्र कुमार की टीम
मिड-कैप IT में सबसे मजबूत शेयर है। शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ
शेयर दिन के रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
फ्यूचर्स में 32000 शेयर जुड़े। नया ब्रेकआउट 5940 के ऊपर कायम है
मिड-कैप बैंक में सबसे मजबूत शेयर है। ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
अच्छे तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)