सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स ने वित्त वर्ष 204-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट और डिविडेंट भुगतान के बारे में भी ऐलान किया है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, केके मोदी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी मोदी एंटरप्राइजेज की फ्लैगशिप कंपनी है। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक साल में कंपनी के शेयरों में 187.48% की बढ़ोतरी रही, जबकि दो साल में यह 226.45% बढ़ा है। तीन साल में इसमें 404.52% की तेजी रही है।
कंपनी का डिविडेंड
गॉडफ्रे फिलिप्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 35 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘ हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 19 नवंबर को हुई बैठक में 1750% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो 2 रुपये के इक्विटी शेयर पर 35 रुपये है।’
डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम डिविडेंड के लिए ‘रिकॉर्ड डेट’ 29 नवंबर 2024 तय की है। कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि अंतरिम डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की अहर्ता तय करने के मकसद के लिए ‘रिकॉर्ड डेट’ 29 नवंबर 2024 तय की गई है और शेयरधारकों को डिविडेंड की राशि 30 दिनों के भीतर मिल जाएगी। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को यह रकम 19 दिसंबर 2024 तक मिल जाएगी।
तिमाही नतीजे
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 23% की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 248.31 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजह बेहतर सेल्स रही। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 202.06 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,651.42 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले समान तिमाही में आय 1,374.55 करोड़ रुपये थी।