Inox Green Energy Services Share Price: आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज 6 मई को 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। इस समय यह शेयर BSE पर 133.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 7.8 फीसदी घट गया है। इस खबर के बाद आज स्टॉक में जमकर बिकवाली हो रही है। इसके चलते कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3,932 करोड़ रुपये पर आ गया है।
कैसे रहे Inox Green Energy के तिमाही नतीजे
जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी का EBITDA सालाना 20.7 फीसदी गिरकर ₹11.5 करोड़ हो गया। मार्जिन भी पिछले साल के 25.5 फीसदी से 350 बेसिस प्वाइंट से गिरकर 21.9 फीसदी हो गया। आईनॉक्स ग्रीन ने ₹20.3 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल ₹1.8 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।
आईनॉक्स विंड भी मार्च तिमाही में प्रॉफिटेबिलिटी पर लौट आई और उसने ₹37.7 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल उसे ₹115.1 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी ने 19.4 फीसदी का EBITDA मार्जिन भी दर्ज किया। पिछले साल आईनॉक्स विंड ने ₹23.8 करोड़ का ऑपरेशनल लॉस दर्ज किया था। इसकी तुलना में, इस तिमाही में कंपनी ने ₹102.2 करोड़ का EBITDA दर्ज किया। आईनॉक्स विंड का रेवेन्यू एक साल पहले की तिमाही से लगभग तीन गुना बढ़कर ₹527.7 करोड़ हो गया।
Inox Wind ने बोनस इश्यू के लिए तय किया रिकॉर्ड डेट
आईनॉक्स विंड ने अपने 3:1 बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 18 मई 2024 भी तय की है। कंपनी प्रत्येक एक शेयर के बदले तीन मुफ्त शेयर जारी करेगी। आईनॉक्स विंड के शेयर 2.07 फीसदी घटकर 602.15 रुपये पर आ गया है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 422 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। दूसरी ओर, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने पिछले एक साल में 196 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।