स्टॉक मार्केट में पिछले डेढ़ महीने में बड़ी गिरावट आई है। मार्केट के प्रमुख सूचकांक सितंबर में अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 10 फीसदी तक गिर चुके हैं। 19 नवंबर को मार्केट में तेजी दिखी। लेकिन, दोपहर बाद बिकवाली बढ़ने पर प्रमुख सूचकांकों ने अपनी ज्यादातर बढ़त गंवा दी। ऐसे में निवेशकों को यह समझ नहीं आ रहा कि अभी किन शेयरों पर दांव लगाने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। मनीकंट्रोल ने ऐसे निवेशकों की मुश्किल दूर करने के लिए उन स्टॉक्स की लिस्ट बनाई है, जिन पर म्यूचुअल फंडों और पीएमएस ने दांव लगाए हैं।
डिक्शन टेक्नोलॉजी के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 152 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 12 PMS ने भी निवेश किया है। डिक्शन टेक्नोलॉजीज का शेयर 19 नवंबर को 0.24 फीसदी गिरकर 14,775 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस साल इस स्टॉक ने 128 फीसदी रिटर्न दिया ह
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 150 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 10 PMS ने भी निवेश किया है। एचपीसीएल का शेयर 19 नवंबर को 1.80 फीसदी गिरकर 360.70 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इस साल इसका रिटर्न 35 फीसदी रहा है।
कोफोर्ज के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 148 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 17 PMS ने भी निवेश किया है। कोफोर्ज का शेयर 19 नवंबर को 1.13 फीसदी चढ़कर 8,096.90 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इस साल इस स्टॉक ने 30.75 फीसदी रिटर्न दिया है। यह सेंसेक्स और निफ्टी के रिटर्न से ज्यादा है।
पीबी फिनटेक के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 144 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 17 PMS ने भी निवेश किया है। पीबी फिनटेक का शेयर 19 नवंबर को 1.35 फीसदी गिरकर 1,696.65 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस साल इस स्टॉक ने करीब 112 फीसदी रिटर्न दिया है।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 141 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 17 PMS ने भी निवेश किया है। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का शेयर 19 नवंबर को 0.97 फीसदी चढ़कर 5,701.00 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस साल इस स्टॉक ने 55 फीसदी रिटर्न दिया है।
फेडरल बैंक के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 131 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 21 PMS ने भी निवेश किया है। फेडरल बैंक का शेयर 19 नवंबर को 2.77 फीसदी चढ़कर 205.80 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने अच्छा रिटर्न दिया है। इस साल इस स्टॉक ने 31.46 फीसदी रिटर्न दिया है।
Sona BLW Precision Forgings
सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीजन के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 118 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 16 PMS ने भी निवेश किया है। सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसीजन का शेयर 19 नवंबर को 1.87 फीसदी चढ़कर 680.25 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने मार्केट से कम रिटर्न दिया है। इस साल इस स्टॉक ने सिर्फ 5.36 फीसदी रिटर्न दिया है।
इंडस टावर्स के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 116 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 20 PMS ने भी निवेश किया है। इंडस टावर्स का शेयर 19 नवंबर को 1.08 फीसदी चढ़कर 326.65 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस साल इस स्टॉक ने 61.11 फीसदी रिटर्न दिया है।
फीनिक्स मिल्स के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 98 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 14 PMS ने भी निवेश किया है। फीनिक्स मिल्स का शेयर 19 नवंबर को 0.29 फीसदी चढ़कर 1,466.05 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने निवेशकों को सामान्य रिटर्न दिया है। इस साल इस स्टॉक ने 30 फीसदी रिटर्न दिया है।
अजंता फार्मा के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 92 स्कीमों ने निवेश किया है। इस स्टॉक में 18 PMS ने भी निवेश किया है। अजंता फार्मा का शेयर 19 नवंबर को 1.23 फीसदी चढ़कर 2,924.55 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने निवेशकों को मार्केट से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस साल इस स्टॉक ने 35 फीसदी रिटर्न दिया है।