Havells India Share: हैवेल्स इंडिया के शेयरों में आज 19 नवंबर को करीब तीन फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1650 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने राजस्थान में रेफ्रिजरेटर बनाने की फैसिलिटी स्थापित करने की घोषणा की है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,104.95 रुपये और 52-वीक लो 1,273.40 रुपये है।
क्यों अहम है Havells India का यह फैसला?
राजस्थान में रेफ्रिजरेटर बनाने की इस पहल को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि कंपनी अब तक रेफ्रिजरेटर की आउटसोर्सिंग कर रही थी। कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल गुड्स मेकर ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी ने अब राजस्थान के घिलोथ में रेफ्रिजरेटर बनाने की फैसिलिटी स्थापित करने का फैसला किया है।”
हैवेल्स इंडिया ने वित्त वर्ष 2027 की दूसरी तिमाही तक 480 करोड़ रुपये के निवेश से 14 लाख यूनिट की क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने पहली बार 14 अगस्त को सूचित किया था कि वह रेफ्रिजरेटर के निर्माण की संभावना तलाश रही है।
Havells India के तिमाही नतीजे
कंपनी ने कंज्यूमर डिमांड के रुझान में सुधार के बीच सितंबर 2024 तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 7.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और यह 267.77 करोड़ रुपये हो गया। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक वर्ष पूर्व जुलाई-सितंबर तिमाही में 249.08 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।