कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का शेयर अपने पिछले हाई ₹710.30 (11 नवंबर 2024) को पार कर गया। मार्च 2024 में ₹173 के स्तर से अब तक कंपनी के शेयर ने 315% की जबरदस्त वृद्धि दिखाई है।
Spiro Mobility के साथ एग्रीमेंट
PG Technoplast ने Spiro Mobility के साथ एक एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत वह भारत में Spiro के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर बनेगी। PG Technoplast की मुख्य ज़िम्मेदारी EV, लिथियम-आयन बैटरी और अन्य संबंधित उपकरणों के निर्माण के लिए फैसिलिटी लगाना और मैनेज करना होगी। इसके अलावा, कंपनी पार्ट्स और कच्चे माल की खरीदारी का काम भी संभालेगी।
साथ ही Spiro Mobility रिसर्च और डेवलपमेंट, मार्केटिंग, बिक्री और EV उत्पादों के वितरण की जिम्मेदारी संभालेगी। वहीं, PG Technoplast इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और लिथियम-आयन बैटरियों का निर्माण करेगी।
PGEL: वन-स्टॉप मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन
PGEL भारत में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग का वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। कंपनी के पास प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग की बड़ी क्षमता है और यह रूम एसी, वॉशिंग मशीन, एयर-कूलर और एलईडी टीवी जैसे OEM और ODM उत्पादों के निर्माण में सक्षम है।
Q2 FY25 के शानदार नतीजे
मुनाफा: ₹19.47 करोड़ (YoY 57.2% की वृद्धि)
EBITDA: ₹60.54 करोड़ (YoY 48.2% की वृद्धि)
मार्जिन: 9.0% (Q2 FY24 के 8.9% से बेहतर)
बिक्री: ₹671.30 करोड़ (YoY 45.8% की वृद्धि)
कंपनी के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय लागत नियंत्रण और ऑपरेशनल लीवरेज को दिया जा रहा है।
भविष्य की योजनाएं और लक्ष्य
मैनेजमेंट के मुताबिक, कंपनी को अपने मौजूदा और नए ग्राहकों से अच्छे मौके मिल रहे हैं। नई सुविधाओं और तकनीकों के साथ, PGEL भारत में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और प्लास्टिक के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए तैयार है।
कंपनी ने FY25 के लिए अपने राजस्व का अनुमान बढ़ाकर ₹4,250 करोड़ कर दिया है, जो FY24 के ₹3,650 करोड़ के अनुमान से 54.7% अधिक है। यह वृद्धि टीवी बिजनेस के Goodworth Electronics को ट्रांसफर होने के बावजूद हासिल की जाएगी।
PG Electroplast: मुनाफे का अनुमान बढ़ा, सरकारी सुधारों और बढ़ती मांग से उद्योग को लाभ
PG Electroplast (PGEL) ने FY25 के लिए अपने शुद्ध मुनाफे का अनुमान बढ़ाकर ₹250 करोड़ कर दिया है, जो पहले ₹216 करोड़ था। यह FY24 के ₹137 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 82.5% की शानदार वृद्धि होगी।
सरकारी सुधारों का लाभ
मैनेजमेंट ने कहा कि डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, पावर फॉर ऑल और जन-धन-आधार-मोबाइल ट्रिनिटी जैसे सरकारी सुधारों से कंज्यूमर अप्लायंसेस और ड्यूरेबल उद्योग को नई गति मिल रही है।
बढ़ती शहरीकरण और मध्यम वर्ग की मांग
तेज़ी से हो रहे शहरीकरण, युवाओं की बढ़ती आबादी और उनकी आय में वृद्धि के चलते भारत में एक उभरता हुआ बड़ा मध्यम वर्ग तैयार हो रहा है। मैनेजमेंट के अनुसार, यह कंज्यूमर अप्लायंसेस और ड्यूरेबल बाजार के लिए आने वाले सालों में बड़ी मांग का संकेत देता है।
सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और इसे डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के प्रमुख स्तंभों में से एक के रूप में मान्यता देने से उद्योग के लिए नए और रोमांचक अवसर खुल रहे हैं।