ITI Share Price : 19 नवंबर को शुरुआती कारोबार में आईटीआई के शेयर भाव में 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने के मिल रही है। कंपनी को माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और सर्विलांस सिस्टम(MDTSS) प्रोजेक्ट के लिए उत्तराखंड सरकार के भूविज्ञान और खनन निदेशालय से लगभग 95 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस खबर ने आईटीआई के शेयरों को पंख लगा दिए हैं। सुबह 10 बजे के आसपास बीएसई पर आईटीआई का शेयर 0.35 रुपये या 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 291.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में अवैध खनन और खनिज चोरी की प्रभावी रोकथाम तथा अपने रवेन्यू में बढ़त के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरी करने का फैसला लिया है।
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी पर देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में 40 चेक गेटों के लिए एमडीटीएसएस के विकास,कार्यान्वयन और रखरखाव की जिम्मेदारी होगी।
बुलेट कैमरा, आरएफआईडी रडार और एलईडी फ्लडलाइट से लैस नया सिस्टम न केवल अवैध खनन गतिविधियों पर नज़र रखने में मदद करेग, बल्कि राज्य सरकार के राजस्व को भी बढ़ाएगा। इसके अलावा, देहरादून में एक खनन राज्य नियंत्रण केंद्र (MSCC) स्थापित किया जाएगा, साथ ही देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में जिला मुख्यालयों पर मिनी कमांड सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।
हाल ही में,आईटीआई अपने कंसोर्टियम साझेदार के साथ अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारतनेट चरण-3 प्रोजेक्ट के पैकेज संख्या 8, 9 और 15 के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले (एल1) बिडर के रूप में उभरी है। इस प्रोजेक्ट की कुल ऑर्डर ऑर्डर वैल्यू 4559 करोड़ रुपये है।
सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड घाटा घटकर 70.3 करोड़ रुपये रह गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 126 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले इसकी आय 312.3 फीसदी बढ़कर 1,016.2 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 246.5 करोड़ रुपये पर रही थी।