Top 20 Stocks Today- सरकार घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल गेन टैक्स खत्म कर सकती है। CNBC-TV18 की EXCLUSIVE सूत्रों के मुताबिक PMO ने रिव्यू के बाद टैक्स हटाने का फैसला किया है। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, सीमेंट, पेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ONGC और SBI सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
हर्षदा सावंत की टीम
TV 18 के सूत्रों के मुताबिक विंडफॉल गेन टैक्स खत्म करने पर जल्द ऐलान संभव है। PMO की समीक्षा के बाद लेवी खत्म करने का फैसला संभव है। पेट्रोलियम, रेवेन्यू विभाग को रुपरेखा तय करने को कहा है। इसी महीने PMO ने समीक्षा शुरु की थी
TV 18 के सूत्रों के मुताबिक विंडफॉल गेन टैक्स खत्म करने पर जल्द ऐलान संभव है। PMO की समीक्षा के बाद लेवी खत्म करने का फैसला संभव है। पेट्रोलियम, रेवेन्यू विभाग को रुपरेखा तय करने को कहा है। इसी महीने PMO ने समीक्षा शुरु की थी
सालाना आधार पर अक्टूबर में पैसेंजर ट्रैफिक 9% बढ़कर 1.07 करोड़ रुपये हुआ। घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक 9.2% बढ़ा। इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक 9.2% बढ़ा। एयरक्राफ्ट मूवमेंट्स 9% बढ़कर 71,598 हुआ
आज NTPC ग्रीन का IPO खुलेग। लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
5. PG Electroplast (Green)
PG टेक्नोप्लास्ट ने Spiro मोबिलिटी के साथ करार किया। इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार किया है। PG टेक्नोप्लास्ट इस कंपनी की सब्सिडियरी है
6. Shilpa Medicare (Green)
शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज को CEP सर्टिफिकेट मिला।EDQM से CEP सर्टिफिकेट मिला। API, Octreotide के लिए कंपनी को CEP सर्टिफिकेट मिला
विनिवेश विभाग ने कैपिटल रीस्ट्रक्चरिंग पर संशोधित गाइडलान जारी की। कंपनियों को मुनाफे का कम से कम 30% या नेटवर्थ के 4% का डिविडेंड देना होगा
प्रेमजी इन्वेस्ट, SBI MF ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई। MS एशिया सिंगापुर, फ्रैंकलिन टेम्पलटन MF ने शेयर खरीदे हैं। इन्वेस्को MF, कोटक महिंद्रा MF ने भी शेयर खरीदे हैं
जेफरीज की खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 785 रुपये/शेयर तय किया है
10) RAMKRISHNA FORGINGS (Green)
इस स्टॉक में आज तेजी रहने की संभावना है
वीरेंद्र कुमार की टीम
निफ्टी बैंक 200DEMA पर सपोर्ट ले रहा है
नतीजों के बाद शेयर 800 रुपये के लेवल को होल्ड कर रहा है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
3) APOLLO HOSPITALS (Red)
बीते 5 दिनों से शेयर में बिकवाली हावी है। शेयर 6800 रुपये के स्तर के नीचे फिसला। शेयर 100DEMA के नीचे फिसला
शेयर सभी एवरेजों के नीचे फिसला। शेयर में और गिरावट की आशंका है
शेयर 1700 रुपये के नीचे फिसला। शेयर में अगला सपोर्ट 1634-1610 के लेवल पर संभव है
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)