कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। IT इंडेक्स 2 % से ज्यादा फिसला। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी गिरावट रही जबकि मेटल इंडेक्स में 2% से ज्यादा की तेजी रही। ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 77,339.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 78.90 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 23,453.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 184 प्वाइंट चढ़कर 50,363 पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों पर दिखा सबसे ज्यादा हलचल
Muthoot Finance (Rs 1,890.45, 6.5%) | आज यह शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इसके साथ ही मुथूट फाइनेंस का AUM बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है, जो कि कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है। अन-सिक्योर्ड लेडिंग पर RBI के प्रतिबंधों के बीच गोल्ड लोन की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है।
Crompton Greaves Consumer Electrical (Rs 384, 3.5%) | आज शेयर में 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने FY25 की सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ा है। इस खबर के बाद आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 27.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 124.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6.4 फीसदी बढ़कर 1896 करोड़ रुपये हो गया।
Hero MotoCorp (Rs 4,728, 2.7%) | आज यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, नोमुरा और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने ग्रामीण मांग में सुधार, आगामी लॉन्च और मार्जिन में सुधार को देखते हुए स्टॉक को Buy रेटिंग दी है।
NALCO (Rs 238.81, 8.6%) | चीन ने पिछले सप्ताह चुनिंदा कमोडिटीज और दूसरे प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट के लिए टैक्स रिबेट में कटौती करने या उसे कैंसिल करने का फैसला किया है। यह फैसला 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। जिसके चलते आज । सबसे ज्यादा 9 प्रतिशत तेजी नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी यानि नाल्को के शेयरों में देखने को मिली।
IGL (Rs 325.3, -19.8%) | इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड जैसी सिटी गैस कंपनियों के शेयर में सोमवार 18 नवंबर को भारी गिरावट आई। यह गिरावट भारत सरकार के एक फैसले के बाद आई है। सरकार ने सिटी गैस कंपनियों के एपीएम गैस आवंटन में 20% की कटौती कर दी है। आईजीएल ने 16 अक्टूबर को घोषित 20 प्रतिशत की कटौती के मुकाबले क्रमशः 10 प्रतिशत अतिरिक्त कटौती की सूचना दी है।
MGL (Rs 1,128.35, -14.04%) | महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी सिटी गैस कंपनियों के शेयर में सोमवार 18 नवंबर को भारी गिरावट आई। यह गिरावट भारत सरकार के एक फैसले के बाद आई है। सरकार ने सिटी गैस कंपनियों के एपीएम गैस आवंटन में 20% की कटौती कर दी है। यह लगातर दूसरा महीना है, जब सरकार ने इनके गैस आवंटन में कटौती की है। इन कंपनियों के लिए एडमिनिस्ट्रेडेट प्राइस मेकेनिज्म (APM) के तहत अब कुल गैस उपलब्धता 40% से 45% के बीच है, जो एक महीने पहले 65% से 70% थी। वित्त वर्ष 2021 में आवंटन का यह आंकड़ा 154% था।
Honasa Consumer (Rs 297.25, -20%) | Honasa Consumer के शेयर आज 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। इसके साथ ही मामाअर्थ के शेयरों का भाव अब इसके 324 रुपये के IPO प्राइस के भी नीचे चला गया है। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों के ऐलान के बाद आया है। होनसा कंज्यूमर सितंबर तिमाही के दौरान घाटे में रही। यह पिछली 5 तिमाहियों में पहली बार है, जब कंपनी ने घाटा दर्ज किया है।
TCS (Rs 4,017.15, -3.1%) | निफ्टी आईटी सूचकांक में शामिल अन्य कंपनियों के साथ टीसीएस में भी लगभग 4% की गिरावट आई, जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि चालू आर्थिक विकास, मजबूत रोजगार बाजार तथा मुद्रास्फीति के 2 प्रतिशत लक्ष्य से ऊपर बने रहने के कारण ब्याज दरों में कटौती करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Bharat Dynamics (Rs 940.35, -4.97%) | आज यह शेयर 3.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 123 करोड़ रुपये पर रहा।