एनबीएफसी-फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के शेयर आज 18 नवंबर को इंट्राडे में 6 फीसदी तक की तेजी लगाते नजर आए। दरअसल , जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.3 फीसदी की तेजी आई है। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली भी स्टॉक की रेटिंग ‘अंडरवेट’ से अपग्रेड कर ‘इक्वलवेट’ की है और इसके टारगेट प्राइस में भी बढ़ोतरी की है। जिसका असर भी आज शेयर में देखने को मिल रहा है। फिलहाल 09: 54 बजे के आसपास एनएसई पर 98.85 रुपये यानी 5.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1874.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा।
कैसे रहे नतीजे
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.3 फीसदी बढ़ गया है। तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष की समान अवधि के 991 करोड़ रुपये से बढ़कर 1251.1 करोड़ रुपये पर रहा। सितंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले साल की समान तिमाही के 1858.4 करोड़ रुपये से 35.5 फीसदी बढ़कर 2518.1 करोड़ रुपये हो गई।
जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू बढ़कर 4117.4 करोड़ रुपये पर रहा जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 3,059.67 करोड़ रुपये था। मुथूट फाइनेंस के बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी मुथूट मनी में ₹500 करोड़ की अतिरिक्त इक्विटी निवेश को हरी झंडी दे दी है।
स्टैंडअलोन AUM ग्रोथ रिकॉर्ड स्तर पर रही। जबकि स्टैंडअलोन AUM 31% बढ़कर 90,197 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं स्टैंडअलोन लोन ग्रोथ भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। स्टैंडअलोन लोन 28% बढ़कर 86,164 करोड़ रुपये पर आया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए गोल्ड लोन ग्रोथ गाइडेंस 15% से बढ़ाकर 25% किया है।
क्या है मॉर्गन स्टैनली की राय
विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने Muthoot Finance ने कहा कंपनी की गोल्ड कीमतों पर निर्भरता है । ऊंचे वैल्युएशन से शेयर में तेजी सीमित नजर आ रही है। सिस्टम-वाइट एसेट क्वॉलिटी चिंता का विषय बना है। स्टॉक पर रेगुलेटरी अनिश्चितता बरकरार है । डायवर्सिफाइड नहीं होने की वजह से बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। सोने की कीमतों पर निर्भरता और महंगे वैल्युएशन की वजह से शेयर में सीमित तेजी की उम्मीद है। जिसके चलते स्टॉक की रेटिंग ‘अंडरवेट’ से अपग्रेड कर ‘इक्वलवेट’ की है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक के लिए 1600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
मुथुट फाइनेंस पर Dolat Capital Market ने Buy रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 2150 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है।
कैसी है स्टॉक की चाल
पिछले 1 हफ्ते में इस स्टॉक ने 3.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जनवरी 2024 से अब तक स्टॉक ने अपने निवेशकों को 26.99 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि 3 महीने में इसमें 2.17 फीसदी की बढ़त दिखाई है। स्टॉक का दिन का हाई 1,898.00 रुपये पर है जबकि दिन का लो 1,846.05 रुपये पर है। इसका 52 वीक हाई 2,078.75 रुपये पर है।
(डिस्क्लेमर: stock Market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock Market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।