Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, थर्मेक्स और मामाअर्थ सहित कई दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजे के आकलन के बाद अपनी राय जाहिर की है। जेफरीज ने जहां हीरो मोटोकॉर्प के टारगेट प्राइस को घटा दिया है। वहीं मूथुट फाइनेंस के शेयर की रेटिंग को मॉर्गन स्टैनली ने बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-
1. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 5,500 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों अनुमानों के मुताबिक रहे। EBITDA/वाहन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। भारत के दोपहिया वाहन अगले 3 सालों में दोहरे अंक की मजबूत ग्रोथ दर्ज कर सकते हैं। प्रीमियम बाइक और इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कोई भी सफलता कंपनी के लिए काफी पॉजिटिव हो सकती है।
नोमुरा ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 5,805 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ग्रामीण बाजारों में सुधार प्रमुख उत्प्रेरक है। दूसरी तिमाही में नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। मार्जिन में सुधार की गुंजाइश बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी के कुछ शुरुआती संकेत हैं जो बिक्री को बढ़ावा देंगे (54% ग्रामीण मिश्रण)। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) से जुड़ी चुनौतियां नई मॉडलों और PLI योजनाओं से कम हो सकती हैं और इससे मार्जिन भी बेहतर हो सकता है।
2. भारत फोर्ज (Bharat Forge)
जेफरीज ने इस शेयर को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान इसकी स्टैंडअलोन और सहायक कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा है। इसके चलते इसका Q2 EBITDA अनुमान से 12% कम रहा। एक्सपोर्ट से जुड़ी चुनौतियों और अधिक वैल्यूएशन को लेकर चिंता बनी हुई है। कंपनी के FY25-27 के अनुमानित EPS में आम सहमति से 5-16% की कटौती की गई।
वहीं नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रेल की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि रक्षा क्षेत्र से ऑर्डर मजबूत है, लेकिन निकट अवधि में जोखिम बना हुआ है। दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे, लेकिन EU में धीमी ग्रोथ निकट अवधि में चुनौती बनी हुई है।
3. मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance)
मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को रेटिंग को बढ़ाकर ‘इक्वल-वेट’ कर दिया है और इसके लिए 1,600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सोने का लगातार ऊंचा भाव और बढ़ती सिस्टम-वाइड एसेट क्वालिटी मुख्य चिंताएं हैं। गोल्ड प्राइस पर अत्यधिक निर्भरता और मूल्यांकन बढ़ने से लाभ सीमित हो सकता है।
4. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग है और इसके लिए 4,731 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि रूसी विमान और हेलीकॉप्टर के ऑर्डर में देरी के बावजूद, कंपनी की दशकीय पाइपलाइन 45 अरब डॉलर की बनी हुई है। दूसरी छमाही में बड़े हेलीकॉप्टर और SU-30 के ऑर्डर देखने को मिल सकते हैं। साथ ही GE इंजन डील पर स्पष्टता एक पॉजिटिव फैक्टर हो सकता है।
5. होनासा कंज्यूमर (Mamaearth)
जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। हालांकि इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 425 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में इन्वेंट्री में गिरावटऔर घाटा निराशाजनक रहा। इस दौरान प्लेबुक को फिर से तैयार करने के फाउंडर्स के बयान ने अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है। स्टॉक पर दबाव होगा और बाहर निकलने की सोच रहे शेयरधारकों को कम लिक्विडिटी के कारण फंसा हुआ महसूस हो सकता है। हम भी निराश हैं, लेकिन फाउंडर्स पर भरोसा है कि वे वापस पटरी पर आ जाएंगे। यह दर्द से गुजर रहा इस समय इकलौता स्टार्ट-अप नहीं है।
6. थर्मैक्स (Thermax)
जेफरीज ने इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 6,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 EBITDA उम्मीदों से लगभग 6% कम रहा क्योंकि रेवेन्यू में भी 6% कमी आई। मजबूत ऑर्डर फ्लो और हेल्दी आउटलुक को देखते हुए, FY25-27 अनुमानों को बनाए रखा है। EPS में इस दौरान 28% CAGRकी दर से बढ़ोतरी हो सकती है। ग्रीन हाइड्रोजन को मध्यम अवधि में अवसर माना जा सकता है।
7. सिटी गैस कंपनियां पर जेफरीज की राय (MGL और IGL)
जेफरीज ने महानगर गैस लिमिटेड के शेयर को रेटिंग को Buy से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दिया है और इसके लिए 1,130 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की रेटिंग भी इसने होल्ड से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दी है और इसके लिए 295 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार ने लगातार दूसरे महीने CNG कंपनियों के APM आवंटन में 20% की कमी की है। एपीएम आवंटन में कमी से पता चलता है कि सस्ती घरेलू गैस जल्द ही पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इसे देखते हुए महानगर गैस/आईजीएल/गुजरात गैस के लिए वित्त वर्ष 2026 के EPS में 31%/27%/19% की कमी की गई है।
यह भी पढ़ें- Trade setup for today : 200-Day EMA से नीचे गिरने पर 23200 तक टूट सकता है निफ्टी, इन आंकड़ों पर रहे नजर
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।