Stock Radar: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन के साथ-साथ आखिरी वीकली बैंकेक्स और निफ्टी मिडकैप एक्सपायरी के दिन मार्केट में उठा-पटक दिख सकती है। पिछले कुछ समय से मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 14 नवंबर को सेंसेक्स 77,690.95 और निफ्टी 23,532.70 पर बंद हुआ था। अभी रिकॉर्ड हाई से ये 10 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे पिछले हफ्ते ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
गोदावरी बायोरिफाइनरीज, वारी एनर्जीज, वलेचा इंजीनियरिंग, और सम्यक इंटरनेशनल आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।
इन कंपनियों के आ चुके हैं नतीजे
सितंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 14.2 फीसदी उछलकर 1,203.5 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 10.8 फीसदी बढ़कर 10,463.2 करोड़ रुपये, EBITDA भी 14.1 फीसदी उछलकर 1,515.9 करोड़ रुपये और मार्जिन 0.40 फीसदी बढ़कर 14.5 फीसदी पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 9.3 फीसदी गिरकर 721 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरन रेवेन्यू 18.3% बढ़कर 7,623.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि EBITDA इस दौरान 45.2% गिरकर 325.2 करोड़ रुपये और मार्जिन 4.90 फीसदी लुढ़ककर 4.3 फीसदी पर आ गया। इस दौरान कंपनी का एक्सपेश्नल लॉस जीरो से बढ़कर 50 करोड़ रुपये और अदर इनकम 760.3 करोड़ रुपये से उछलकर 1293.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में लेमन ट्री होटल्स का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 32.8% उछलकर 35 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 24% बढ़कर 284.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा को 354.5 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 180.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान रेवेन्यू 7.1% बढ़कर 3,433.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में ईजी ट्रिप प्लानर्स कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 45.2 फीसदी गिरकर 25.9 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 2.1% बढ़कर 144.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सितंबर तिमाही में डेल्हीवरी को 10.2 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड मुनाफा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 102.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान रेवेन्यू 12.8% बढ़कर 2,189.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायाकॉम18 (Viacom18) और डिज्नी ने ऐलान किया है कि NCLT मुंबई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग समेत बाकी रेगुलेटरी अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद वायाकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा बिजनेस का स्टार इंडिया में विलय प्रभावी हो गया है। रिलायंस ने इसकी ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस ज्वाइंट वेंचर की कमान तीन सीईओ के पास रहेगी और चेयरपर्सन नीता अंबानी रहेंगी।
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स की सहायक कंपनी एसीएमई सन पावर ने राजस्थान और गुजरात में एसजेवीएन के सहयोग से 320 मेगावाट की फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) प्रोजेक्ट्स के विकास और निर्माण के लिए आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का टर्म लोन हासिल किया है।
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर हिंदुस्तान जिंक को नीलामी के जरिए राजस्थान में एक गोल्ड माइनिंग ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस मिला है।
इंफोटेक एंटरप्राइजेज (सिएंट) ने एलेग्रो माइक्रोसिस्टम्स इंक के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया है। इसके तहत ऑटो इंडस्ट्री के लिए अगली पीढ़ी के चुंबकीय सेंसर और पावर सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट बनाए जाएंगे।
गेल इंडिया ने 16 नवंबर से अदाणी टोटल गैस को एपीएम गैस के आवंटन में 13% की और कटौती का ऐलान किया है। यह कटौती सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पर लागू है और इससे कंपनी के मुनाफे को झटका लग सकता है। हालांकि कंपनी अपने ग्राहकों को बिना दिक्कत गैस सप्लाई जारी रखते हुए आवंटन में कटौती का झटका कम करने के लिए रिटेल प्राइस को एडजस्ट करेगी।
घरेलू गैस आवंटन की नोडल एजेंसी गेल इंडिया ने 16 नवंबर से इंद्रप्रस्थ गैस को घरेलू गैस आवंटन में और कटौती का ऐलान किया। अब इसे 20 फीसदी कम गैस मिलेगी जिससे इसके प्रॉफिटेबिलिटी को झटका लग सकता है।
नुरेका के प्रोडक्ट्स की बिक्री जल्द ही क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) पर होगी। इसे लेकर डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट हो गया है।
ब्लॉक डील्स
थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज मास्टर फंड एलपी ने सोसाइटी जनरल-ओडीआई से 922.8 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर रामकृष्ण फोर्जिंग्स की 0.11% हिस्सेदारी खरीद ली है।
बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 914.75 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 0.05% हिस्सेदारी खरीदी है।
आज की लिस्टिंग
नीलम लाइन्स एंड गारमेंट्स (इंडिया) के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक
आज एमामी, मणप्पुरम फाइनेंस, सुंदरम फास्टनर्स, सीएफएफ फ्लूइड कंट्रोल के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
आज आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, जीएनएफसी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर में F&O की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।